जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले के चिकित्सा संस्थानों, नर्सिंग कॉलेज आदि पर रेली और शपथ का आयोजन कर तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने का संदेश दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य भवन परिसर में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने कार्मिकों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस से 21 जून तक जन जागृति के आयोजन होंगे, जिसमें तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता परक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। तंबाकू सेवन न करने की ऑनलाइन शपथ का आयोजन भी किया जा रहा है शपथ लेने वाले को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभागीय कार्मिकों ने ऑनलाइन शपथ लेकर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शपथ जिले का कोई भी नागरिक ले सकता है जिसके लिए मोबाइल में ऑनलाइन https://pledge.mygov.in/no-tobacco-2023/ लिंक पर क्लिक करके डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इस से पूर्व एएनएम ट्रैनिंग सेंटर की प्रशिक्षु स्टूडेंट्स ने रेली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। बीडीके अस्पताल में पीएमओ डॉ संदीप पचार ने स्टॉफ को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। चिड़ावा में राजस्थान नर्सिंग कॉलेज स्टूडेंट्स की ओर से रैली निकालकर जागरूकता संदेश दिया गया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुमन लता कटेवा ने स्टुडेंट्स और आमजन को तंबाकू उत्पादो का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।
सीएमएचओ ऑफिस में आयोजित मीडिया ओरियंटेशन में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि तंबाकू उत्पादों के सेवन से केंसर सहित अनेक बीमारियों का होना पाया गया है इसके लिए आमजन को जागरूकता अभियान के माध्यम से तम्बाकू सेवन न करने का संदेश दिया जा रहा है साथ कोटपा एक्ट के प्रावधान अनुसार कार्यवाही भी की जा रही है विगत वर्ष में कोटपा एक्ट के उल्लंघन पर 2200 लोगों के चालान काटे गए थे। इस अवसर पर डीपीओ डॉ ऋतु शेखावत, डॉ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा मौजुद रहे।