राउमावि चारावास की छात्रा खुशी स्कूल टॉपर
राउमावि चारावास की छात्रा खुशी स्कूल टॉपर

जसरापुर : चारावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दसवीं बोर्ड परीक्षा में खुशी कल्याण 85.17% अंक प्राप्त कर प्रथम रहीं तथा रिद्धिमा मीणा द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रधानाचार्या अंजू शेरावत ने बताया कि 18 प्रथम श्रेणी से तथा 16 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा चार छात्राओं को गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।