बच्चा चोरी प्रकरण:कैमरों से बचने को बाइक के नंबर बदले, बच्चे को दौसा में छिपाया, 3 लाख मोबाइल नंबर खंगाल कर पकड़ा बच्चा चोर
बच्चा चोरी प्रकरण:कैमरों से बचने को बाइक के नंबर बदले, बच्चे को दौसा में छिपाया, 3 लाख मोबाइल नंबर खंगाल कर पकड़ा बच्चा चोर

जयपुर : बी2 बायपास से बच्चा चुराने वाले दंपती रमेश और पायल मुंडली शिवदासपुरा के रहने वाले हैं। दोनों लंबे समय से बच्चा चुराने की फिराक में थे। 10 दिन पहले रमेश बाइक पर पत्नी को छोड़ने दुर्गापुरा स्थित ससुराल जा रहा था तो जवाहर सर्किल के पास काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को खेलते देखा।
इस पर यहीं से बच्चा चुराने की साजिश रची। इनके घरवालों से मिलकर दोस्ती की और मौका मिलते ही बच्चा चुरा लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ढूंढ न सके, इसलिए बाइक की नंबर प्लेट पहले ही बदल ली थी। पुलिस ने 3 लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर चौथे दिन आरोपी रमेश को शिवदासपुरा से दबोच लिया। पूछताछ कर दौसा से चुराए गए अलकेश को पत्नी के कब्जे से दस्तयाब कर लिया।
शाबाश पुलिस – 2 जवान मजदूर बनकर डेरों में रहे, पहला सुराग यही से लगा कि कोई दंपती पिछले दिनों अलकेश के मां-बाप से मिला, उन्हीं ने रैकी कर चुराया
वारदात के बाद 500 पुलिसकर्मियों की टीमों ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। आरोपी का रूटमैप घाट की गूणी तक मिल गया मगर बाइक की नंबर प्लेट बदली होने के कारण पहचान नहीं हो पाई। इस दौरान टीमों को लीड कर रहे एसीपी आदित्य पूनियां ने 2 जवानों को मजदूर बनाकर डेरों में भेजा, जहां अलकेश का परिवार रहता था। तीसरे दिन वहीं से पहला सुराग मिला कि कोई दंपती पिछले दिनों अलकेश के मां-बाप से मिला था। उन्होंने पीड़ित माता-पिता को खाना भी खिलाया था।
पुलिस ने दुबारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि आरोपी दंपती ने लगातार तीन दिन तक रेकी की है। ऐसे में पुलिस ने 3-4 स्थानों के रोजाना के टावर डेटा लेकर करीब 3 लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया तो रमेश का बार-बार मूवमेंट इसी जगह पर मिला। गुरुवार को आरोपी रमेश को घर से उठाया तो उसने बच्चा चुराना स्वीकार कर लिया।
उसने बताया कि चुराए गए बच्चे और पत्नी को वह वारदात के दिन ही दौसा में किसी परिचित के कमरे पर छिपा आया था। गिरफ्तार नहीं होते तो अगले 4-5 दिन में दोनों आरोपी बच्चे को लेकर दिल्ली भागने की फिराक में थे। रमेश तैयारियां कर रहा था कि 5-6 माह वहीं ठहरना है।

4 बेटियों के पिता की यह कैसी सनक?
- बच्चा चोरी के आरोपी रमेश की सनक अजीब है। बेटा पाने की खातिर चार बेटियों के जन्म के बाद पत्नी को तलाक देकर आरोपी पायल से दूसरी शादी कर ली।
- दूसरी पत्नी से भी बेटा नहीं हुआ तो 3 साल पहले आईवीएफ का सहारा लिया, जो असफल रहा।
- बच्चा गोद लेने के लिए अप्लाई किया, मिल नहीं सका। इसके बाद दोनों ने बच्चा चुराने की ठान ली।