[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चे को किडनैप कर नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे:IVF और बच्चा गोद लेने की भी कोशिश कर चुके थे पति-पत्नी, जयपुर से किडनैप कर दिल्ली बसने वाले थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बच्चे को किडनैप कर नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे:IVF और बच्चा गोद लेने की भी कोशिश कर चुके थे पति-पत्नी, जयपुर से किडनैप कर दिल्ली बसने वाले थे

बच्चे को किडनैप कर नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे:IVF और बच्चा गोद लेने की भी कोशिश कर चुके थे पति-पत्नी, जयपुर से किडनैप कर दिल्ली बसने वाले थे

जयपुर : जयपुर में 27 मई को किडनैप हुए 9 महीने के बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने किडनैप करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। अगर पुलिस बच्चे को ढूंढने के लिए समय पर एक्टिव नहीं होती तो दिल्ली की भीड़ में मासूम गुम हो जाता। क्योंकि बच्चे को किडनैप करने के बाद आरोपी पति-पत्नी ने दिल्ली में बसने का प्लान बनाया था।

बच्चे को नए कपड़े और खिलौने तक दिलाए। इससे वह उनका हो जाए। दरअसल, दोनों के कोई बेटा नहीं था। इसके लिए आरोपी पति-पत्नी आवीएफ के जरिए भी कोशिश कर चुके थे। बच्चा गोद लेने की कोशिश भी कर चुके थे।

DCP (ईस्ट) कावेन्द्र सागर ने बताया – किडनैपिंग के मामले में आरोपी रमेश कुमार पिनारा (50) और उसकी पत्नी पायल (35) मुंडली शिवदासपुरा को अरेस्ट किया है। दोनों आरोपी पति-पत्नी को दौसा से गुरुवार शाम करीब 6 बजे दबिश देकर पकड़ा है। उनके किराए के कमरे में किडनैप 9 महीने का मासूम अशोक भी मिला। पूछताछ में दोनों आरोपी पति-पत्नी ने अपना जुर्म करना कबूल किया है। वारदात में यूज बाइक को भी जब्त किया गया है।

पहली पत्नी से चार बेटी, दूसरी से संतान नहीं

ACP (मालवीय नगर) आदित्या पूनिया ने बताया- आरोपी रमेश कुमार पिनारा की पहले पत्नी से 4 बेटियां है। इसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है, दो बेटियां की शादी होना बाकी है। पहली पत्नी से आरोपी रमेश ने तलाक ले लिया था। करीब 7 साल पहले उसने नाथा प्रथा से पायल से शादी कर ली। पायल के पहले पति से हुए बच्चे भी उसके पास नहीं थे। शादी के 7 साल बीतने के बाद भी उनके संतान नहीं हुई।

आरोपी रमेश कुमार और पायल ने सात साल पहले शादी की थी।
आरोपी रमेश कुमार और पायल ने सात साल पहले शादी की थी।

IVF और गोद लेने की भी प्रक्रिया करी

पूछताछ में सामने आया है कि रमेश ने दूसरी पत्नी पयाल से संतान को लेकर 4 साल पहले IVF भी अपनाया था। उसके बाद भी संतान प्राप्ति नहीं हुई। उसने दो बार बच्चा गोद लेने की भी प्रक्रिया को अपनाया। उसके सभी प्रयास विफल हो गए।

रिश्तेदार के घर जाते समय किडनैपिंग का बना प्लान

22 मई को पायल अपने पति रमेश के साथ अपने रिश्तेदार के यहां मिलने जा रही थी। दुर्गापुरा की ओर जाते समय बालागेसा होटल के सामने पुलिया के नीचे 3-4 बच्चे खेलते दिखाई दिए। पायल ने अपने पति रमेश से बच्चों को देखकर बात करने की मंशा रखी। दोनों कुछ देर बच्चों के पास रुककर बात करने लगे। फिर निकल गए। घर पहुंचने पर दोनों ने सबसे छोटे बच्चे का किडनैप करने का प्लान बनाया।

रैकी के लिए माता-पिता से भी बनाया व्यवहार

प्लानिंग के तहत पति-पत्नी ने किडनैप कर बच्चा चोरी के लिए रैकी करना शुरू कर दिया। बाइक पर फेक नंबर प्लेट लगाकर दोनों बच्चों की रैकी करने लगे। 9 महीने के बच्चे अशोक की किडनैपिंग के लिए उन्होंने हर तरीके के हथकंडे अजमाए। रैकी के दौरान एक-दो बार मासूम के मजदूर माता-पिता के साथ खाना भी खाया। उनके बारे में पूछताछ कर पूरी जानकारी ली, लेकिन अपने बारे में कुछ भी उन्हें नहीं बताया।

बच्चे के साथ बाइक पर जाते कैमरे में कैद हुए पति-पत्नी।
बच्चे के साथ बाइक पर जाते कैमरे में कैद हुए पति-पत्नी।

गोद में उठा बाइक पर पति के साथ निकली

27 मई को दोपहर करीब 4 बजे बाइक पर आरोपी पति-पत्नी मौके पर पहुंचे। दो-तीन बार चक्कर लगाकर बच्चे की रैकी की। उन्हें पता था कि इस समय बच्चे के माता-पिता फ्लाइओवर पर मजदूरी कर रहे होंगे। करीब आधे घंटे बाद पुलिया के नीचे 9 महीने के मासूम अशोक के साथ उसके 4 साल के भाई को खेलते देखा। रमेश बाइक लेकर दूर खड़ा हो गया। पत्नी पायल पैदल पुलिया के नीचे पहुंची। मासूम अशोक को उठाकर अपने आंचल में छिपा कर पति के पास लेकर आ गई।

ओल्ड सिटी से होते हुए पहुंचे दौसा

9 महीने के मासूम अशोक के साथ खेल रहे 4 साल के बड़े भाई को चीज लेकर आने की कहकर उठा ले गए। आरोपी पति-पत्नी फेक नंबर प्लेट लगी बाइक पर मासूम अशोक को किडनैप कर ले गए। पुलिस से बचने के लिए ओल्ड सिटी में से घाट की गुणी होते हुए बाइक पर बच्चे को दौसा ले गए।

परिचित के यहां किराए पर ले लिया था कमरा

घर पर बच्चे को लेकर पूछताछ होने पर आरोपी पति-पत्नी को पकड़े जाने का डर था। उन्होंने किडनैपिंग से पहले दौसा में अपने परिचित के यहां किराए पर कमरा ले लिया था। दौसा पहुंचते ही दंपती किराए के कमरे में किडनैप बच्चे अशोक को लेकर छिप गए, जिससे की ज्यादा लोग उनको नहीं देख सके।

आखिर परिवार की गोद में पहुंचा पच्चा।
आखिर परिवार की गोद में पहुंचा पच्चा।

नए कपड़े-खिलौने तक लाए

पूछताछ में सामने आया है कि बच्चे की चाह में पति-पत्नी ने किडनैपिंग का कदम उठाया। 9 महीने के मासूम को किडनैप कर किराए के कमरे पर ले गए। पत्नी पायल के कहने पर रमेश नए कपड़े और खिलौने लेकर भी आया था। दूध के लिए भी मिल्क पाउडर का इंतजाम किया गया। पुलिस पकड़ में नहीं आने को लेकर उन्हें लगाता कि वह बच्चे को अपनी पलकों के साए में रखेंगे। जिदंगीभर उसे पता नहीं चलने देंगे।

दिल्ली जाने से पहले पकड़े गए

पूछताछ में सामने आया है कि पति-पत्नी ने किडनैप बच्चे को दिल्ली ले जाने का प्लान भी बना रखा था। पुलिस से बचने और किडनैप बच्चे के साथ नई जिदंगी शुरू करने के लिए दिल्ली में रहने की प्लानिंग की थी। प्लान के तहत रमेश दिल्ली में रहने की व्यवस्था कर रहा था। शुक्रवार तक बच्चे को लेकर किसी भी तरह दिल्ली की भीड़ में गुम हो जाने का प्लान था। आखिरकार दिल्ली पहुंचने से पहले ही पुलिस टीम ने दौसा से आरोपी पति-पत्नी को पकड़कर किडनैप बच्चे को छुड़ा लिया।

पुलिस को देखकर रोने-चिल्लाने लगे पति-पत्नी

बच्चे की किडनैपिंग को लेकर पुलिस की 10 टीमें लगाई गई थी। 100 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम को अलग-अलग टास्क दिए गए थे। CCTV फुटेज से लेकर पिछले 10 दिनों की गतिविधियों को भी जानकारी पुलिस टीम ने ली। 500 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ 3 लाख मोबाइल नंबर का भी एनालिसिस किया गया। संदिग्ध फुटेजों और मोबाइल नंबरों को चिह्नित कर पुलिस टीम दौसा जा पहुंची। गुरुवार शाम करीब 6 बजे पुलिस टीम के दबिश देने पर आरोपी पति-पत्नी रोने-चिल्लाने लगे। मासूम बच्चे के बारे में पूछने पर भी पति-पत्नी ने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने स्थिति को काबू पाकर सख्ती से आरोपियों से पूछताछ की तो किडनैपिंग का खुलासा हो गया।

बड़ा भाई नहीं बताता तो ढूंढना था मुश्किल था

27 मई की दोपहर मासूम अशोक के गायब मिलने पर 4 साल के बेटे से माता-पिता ने पूछा। पूछने पर सामने आया कि दो-तीन दिन से आने वाले अंकल-आंटी उसे चीज दिलाने लेकर गए हैं। 9 महीने के मासूम के काफी समय तक वापस नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। बच्चे के पिता छोटी उती कन्दलवासा म.प्र निवासी हिम्मत ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। 4 साल के बेटे के छोटे भाई को लेकर जाने के बारे में पता चलने पर पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले। बाइक सवार दंपती की करतूत सामने आने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई।

Related Articles