पानी की खैली भरते हुए नगरपालिका कर्मचारी
पानी की खैली भरते हुए नगरपालिका कर्मचारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में भीषण गर्मी का द्वौर गुरुवार को भी रहा , परन्तु नगरपालिका के एस आई सुनील कुमार सैनी अपनी टीम के साथ निकलकर नगरपालिका की तरफ से की जा रही पानी की व्यवस्था करने के लिए पशुओं की खैली में,टंकीयो, अस्पताल परिसर, उपखंड कार्यालय के सामने, बस स्टैंड तथा बाजार में रखें पानी के कैन भरकर फायर ब्रिगेड गाड़ी से सड़कों पर छिड़काव आदि कार्य अपनी देखरेख में करते रहते। उनके काम की प्रशंसा करते हुए व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि सुनील सैनी अपनी टीम के साथ सिर्फ पानी व्यवस्था ही नहीं अपितु शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था भी चारों तरफ जाकर चैक करते हैं।