हाजी मकबुल हुसैन कुरैशी की पहली बरसी पर उनके पुत्र ने 101 ज़रूरत मंद लोगो को निशुल्क भोजन करवाया
हाजी मकबुल हुसैन कुरैशी की पहली बरसी पर उनके पुत्र ने 101 ज़रूरत मंद लोगो को निशुल्क भोजन करवाया

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में नगर परिषद परिसर स्थित अन्नपूर्णा रसोई में शहर की मशहूर और माहरूफ शख्सियत मरहूम हाजी मकबुल हुसैन कुरैशी की पहली बरसी पर उनके बेटे एमजेएफ लॉयन उमर कुरैशी के आर्थिक सौजन्य से 101 ज़रूरत मंद लोगो को निशुल्क भोजन करवाया गया और सभी को गर्मी से राहत हेतु जूस और मिठाई भी वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ ने कहा की समाजसेवी मरहूम हाजी मकबुल हुसैन निहायत ही सज्जन ओर सादगीपूर्ण इंसान थे। उन्होंने अपने जीवन काल में दिन हीन और ज़रूरत मंदो लोगो की बिना किसी दिखावे के मदद की। सर्व समाज को साथ लेकर शांति और सद्भाव को बढ़ाया उनका व्यक्तित्व और भाईचारे को हमेशा लोग याद रखेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक और आयोजक उमर कुरैशी ने सेवा कार्य में भाग लेने वाले सभी लायन्स क्लब मेंबर्स को साधुवाद देते हुए आभार प्रकट किया इस मौके पर पूर्व प्रांत पाल एसके केजरीवाल, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ लायन के, एल,जांगिड़, डाक्टर उमेद सिंह शेखावत, डॉक्टर नरेंद्र सिंह नरूका, कोषाध्यक्ष लॉयन शिव कुमार जांगिड़, लायन योगेश खंडेलिया लॉयन देवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष लॉयन बबीता कुमावत, लॉयन विनीता शर्मा, लॉयन गोपाल कृष्ण गुप्ता, लॉयन महीपाल जाट, हाजन हाजरा कुरेशी, मास्टर अब्दुल मजीद, मोहसिन कुरेशी, बिलाल खोखर, हारून खोखर, इदरीस बडगुजर, मनोज आलाडिया, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल्ला कुरैशी जाकिर चौहान, शौकत खत्री, युनुस रंगरेज, रफीक चौहान, सलीम सैय्यद, हाजी आमीन कुरेशी, नासिर कुरैशी, हाजी हासिम कुरेशी, तोहिद कुरैशी, यासर कुरैशी, असफाक कुरेशी, अली मोहम्मद कुरैशी, अशरफ कुरैशी सहित कार्यकर्ताओ ने सेवा कार्य में भाग लिया।