आभावास में पावर स्टेशन के लिए भूमि आबंटन नहीं होने पर तहसीलदार व निगम अफसरों को फटकारा
आभावास में पावर स्टेशन के लिए भूमि आबंटन नहीं होने पर तहसीलदार व निगम अफसरों को फटकारा

सीकर : प्रभारी सचिव श्रेया गुहा मंगलवार को सीकर आई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। प्रभारी सचिव ने अफसरों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुलझाने को कहा। गुहा ने अवैध माइनिंग और नशे पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी में बिजली-पानी और स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रखने को कहा। प्रभारी सचिव ने रींगस के आभावास गांव में पावर स्टेशन के लिए भूमि आवंटन न होने पर तहसीलदार और निगम अफसरों को फटकारा। अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
जलदाय विभाग के एसई से कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति नियमित रखें। जिन गांवों में पेयजल की समस्या सामने आए। वहां टैंकरों से सप्लाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि बिजली की बार-बार ट्रिपिंग न हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग गर्मी व लू-तापघात को लेकर चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त व्यवस्था रखें। सीकर शहर कोचिंग हब के रूप में तेजी से बढ़ा है। इसलिए यहां नशे से संबंधित गतिविधियों की विशेष निगरानी कर पुलिस विभाग कार्यवाही करे। वन विभाग के पौधरोपण अभियान की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने खाद्य सुरक्षा, मेडिकल स्टोर के नियमित निरीक्षण की समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं।
पशुपालन विभाग द्वारा गौशालाओं को समय पर अनुदान जारी करने, पशुओं की दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल की पेंडेंसी की समीक्षा कर 90 दिन से ज्यादा की शिकायतों का समाधान के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने रींगस के आभावास में पावर स्टेशन के लिए अब तक भूमि आवंटन नहीं होने पर एवीवीएनएल के अधिकारियों एवं तहसीलदार को फटकारा। जल्द कार्रवाई न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी। आभावास गांव में एक साल से पॉवर स्टेशन के लिए भूमि आवंटन का फैसला नहीं हो रहा है। कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने अवगत कराया कि गर्मी के मौसम में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभागों को अलर्ट कर दिया है। बैठक में एसपी भुवन भूषण यादव, एडीएम रणजीत सिंह, हेमराज परिडवाल, प्रशिक्षु आईएएस साईं कृष्णा, प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन सी, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पुरोहित, एसई एवीवीएनएल अरुण जोशी, एसई पीडब्ल्यूडी प्रहलाद सिंह, एसई पीएचईडी चुन्नीलाल भास्कर, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, धोद सहित कई एसडीएम शामिल हुए।