मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही महिला से लूट VIDEO:बाइक सवार बदमाश सोने की चेन लूटकर भागे, ग्रामीणों में आक्रोश
मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही महिला से लूट VIDEO:बाइक सवार बदमाश सोने की चेन लूटकर भागे, ग्रामीणों में आक्रोश


फूली देवी (65) निवासी तारपुरा ने बताया कि वह आज सुबह 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए मनसा माता मंदिर में जा रही थी। इस दौरान सामने से दो बाइक सवार बदमाश आए और महिला से हाथापाई करने लगे, जिसके बाद बदमाशों ने महिला का गला दबाकर उसे नीचे गिरा दिया और गले में पहनी सोने की चेन लूट कर भाग गए। घटना में महिला चोटिल हो गई जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया।

घटना के सूचना मिलने पर दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि तारपुरा में पहले भी 6-7 बार लूट की घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस आज तक चोरों को नहीं पकड़ पाई।