पानी की समस्या को लेकर एक्सईएन कार्यालय को घेरा:गांवों में टैंकर शुरू करने की मांग, ग्रामीण बोले- मांग नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन
पानी की समस्या को लेकर एक्सईएन कार्यालय को घेरा:गांवों में टैंकर शुरू करने की मांग, ग्रामीण बोले- मांग नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले की ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी, गुहाला, डेहरा जोहड़ी, चला सहित नीमकाथाना उपखंड के कई गांव ढाणियों में पानी टैंकर सप्लाई करवाने की मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा नीमकाथाना ने जलदाय विभाग अधिशाषी अभियंता ऑफिस का घेराव किया। चेंबर में विभाग के अधिकारी नहीं मिले तो 15 मिनट तक चेंबर के बाहर बैठकर नारेबाजी की।
एक्सईएन नही मिले तो टीए को ज्ञापन दिया। भारत की नौजवान सभा के अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सैनी नरसिंहपुरी ने बताया कि ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी, गुहाला, डेहरा जोहड़ी, चला सहित नीमकाथाना उपखंड के कई गांव ढाणियों में और नीमकाथाना शहर के मोदी बाग सहित नगरपालिका क्षेत्र में पानी की भयंकर समस्या चल रही है, लेकिन अभी तक गांव ढाणियों में जलदाय विभाग की तरफ से पानी टैंकर सप्लाई शुरू नहीं किए गए हैं, गांव ढाणियों में कहीं ट्यूबवेल खराब हैं तो कहीं ट्यूबवेलो में केबल नहीं है कहीं ट्यूबवेल में पाईप नहीं है कहीं पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हैं कहीं ट्यूबवेलो में बिजली कनेक्शन नहीं हैं।
गोपाल सैनी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के कार्य भी अधूरे पड़े हैं इसलिए ग्राम पंचायतों के अधीन क्षतिग्रसित ट्यूबवेलो टंकियों को ग्राम पंचायतों से शीघ्र ही ठीक करवाए और जलदाय विभाग के अधीन हैं उनको जलदाय विभाग से शीघ्र ही ठीक करवाए। जहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं उन सब गांव ढाणियों, शहरी क्षेत्र में पानी के टैंकर आज से ही सप्लाई शुरू करवाए ताकि इस 50 डिग्री तापमान में पानी के कारण परेशान ग्रामीण घरों के लोग और आवारा पशु और पक्षी अपनी जान बचा सके।
अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो गांव ढाणियों और जलदाय विभाग कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसका जिम्मेदार जलदाय विभाग होगा।
इस दौरान नौजवान सभा के अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सैनी पूर्व सरपंच नरसिंहपुरी, किसान सभा सचिव रोशन लाल गुर्जर, सीटू अध्यक्ष रतन सिंघल, कैलाश सोनी, टेंपू सीटू सचिव विनय प्रकाश सैनी, जितेंद्र यादव, किरण सैनी, मोनू जिलोवा, तीजा वर्मा, मुकेश सिसोदिया, राकेश यादव, साधना सिंघल सहित कई लोगों ने प्रदर्शन किया।