शेखावाटी विवि; फीस कम करने व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग
शेखावाटी विवि; फीस कम करने व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग

सीकर : एसएफआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह 11 बजे से यूनिवर्सिटी के गेट के पर धरना शुरू किया। संगठन की मांग है कि सेमेस्टर परीक्षा फीस व प्रैक्टिकल के नाम पर विद्यार्थियों से भारी फीस वसूली जा रही है, जिसे कम किया जाए। साथ ही शेखावाटी विवि की भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है। भर्ती प्रक्रिया में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा इस भर्ती को दुबारा करवाया जाए।
एसएफआई के जिला सचिव महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि सेमेस्टर वाइज नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों से विवि परीक्षा फीस व प्रायोगिक परीक्षा के नाम मोटी फीस लेकर गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। सरकार ने सीकर-झुंझुनू-नीमकाथाना में सरकारी व निजी कॉलेज होने के बावजूद एक भाजपा नेता की कॉलेज में परीक्षा करवाई।
उन्होंने कहा कि बुधवार को कुलपति का पुतला दहन करेंगे और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान महिपाल सिंह गुर्जर, राजू बिजारणियां, संदीप नेहरा सहित अनेक छात्र धरने पर मौजूद थे।