[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रास्ते में की तारबंदी को तहसीलदार ने हटवाया, पुलिस जाब्ता रहा मौजूद, ग्रेवल सड़क का काम पड़ा था बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रास्ते में की तारबंदी को तहसीलदार ने हटवाया, पुलिस जाब्ता रहा मौजूद, ग्रेवल सड़क का काम पड़ा था बंद

रास्ते में की तारबंदी को तहसीलदार ने हटवाया, पुलिस जाब्ता रहा मौजूद, ग्रेवल सड़क का काम पड़ा था बंद

नवलगढ़ : राजस्व ग्राम भगेरा व ढाका का बास को जोड़ने वाले रास्ते में कुछ लोगों द्वारा की गई तारबंदी को तहसीलदार ने पुलिस जाप्ते को साथ लेकर हटवाया है। प्रशासन की कार्रवाई का हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन प्रशासन ने तारबंदी करने वाले लोगों की एक नहीं सुनी। अतिक्रमण हटाने के लिए 13 मई को तहसीलदार को पत्र लिखा था।

लिखे गए पत्र के अनुसार इस कटानी रास्ते पर विधायक कोटे से स्वीकृत ग्रेवल सड़क का कार्य चल रहा है, ग्राम ढाका का बास में कुछ लोगों द्वारा द्वारा तारबंदी कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इस बारे में न्यायालय जिलाधीश झुंझुनूं व उच्च न्यायालय की जयपुर बैंच से रास्ता बहाली के निर्णय हो रखे हैं। यह रास्ता किसी निजी खातेदारी में दर्ज नहीं होकर पूर्णतया राजकीय रास्ते के रूप में सरकार के नाम दर्ज है। यह रास्ता अवरुद्ध होने पर 50-60 परिवार प्रभावित हो रहे हैं।

इसलिए इस रास्ते को खुलवाया जाए। जिस पर सोमवार को तहसीलदार कुलदीप भाटी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तारबंदी को हटवा दिया। कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध जताया, तहसीलदार ने विरोध को अनदेखा कर दिया। तहसीलदार कुलदीप भाटी ने बताया कि ग्राम पंचायत निवाई में ढाका का बास से भगेरा जाने वाले प्रचलित पुराने रास्ते को खसरा संख्या 160 के खातेदारों द्वारा तारबंदी करके बंद कर दिया गया था, जिसे ग्राम पंचायत के आवेदन पर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों की सहायता से पुलिस जाप्ते की उपस्थिति में खुलवा दिया गया है।

श्रवण निवाई, रामकुमार ढाका, रतिराम ढाका, सतवीर ढाका, विरेन्द्र ढाका, सतवीर, जयकरण बलौदा, प्रताप सिंह कसाना, छगनसिंह धाबाई, गिरधारीलाल कसाना, हेतराम, राजकुमार धाबाई, बिसनसिंह सुबेदार, विजेन्द्र नेहरा, रामरतन सिंह, कष्ण कुमार, धर्मवीर, विकास , जोधराज, दयाराम, हरिसिंह, मौजूद थे।

Related Articles