पेड़ से टकराई अनकंट्रोल कार:दो लोग घायल, ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
पेड़ से टकराई अनकंट्रोल कार:दो लोग घायल, ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

पिलानी : पिलानी में सोमवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में 2 व्यक्ति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने से कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी के रहने वाले गज्जू सिंह और लाल सिंह खेतड़ी थाना क्षेत्र के नंगली में अपने किसी रिश्तेदार के यहां हुई मौत पर शोक जताने आए थे। वापस लौटते वक्त चिड़ावा रोड़ पर एस्सार पेट्रोल पम्प के पास उनकी मारुति कार (नं RJ 49 CA 2057) लहराते हुए एक पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में गज्जू सिंह और लाल सिंह दोनों ही घायल हो गए।

कार के पेड़ से टकराने की वजह से हुए धमाके की आवाज सुन कर आसपास मौजूद लोग और यहां से गुजरने वाले अन्य राहगीर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और पिलानी पुलिस को सूचित किया। दुर्घटना की सूचना पर पिलानी थानाधिकारी नारायण सिंह कविया पुलिस टीम के साथ 10 मिनट में ही मौके पर पहुंचे जिन्होंने दोनों घायलों को बिरला सार्वजनिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर जमा हुई भीड़ को हटा कर यातायात भी सुचारू करवाया।
गाड़ी चला रहे गज्जू सिंह भारतीय रेलवे के कर्मचारी हैं। बाद में दुर्घटना में घायल लाल सिंह की हालत गम्भीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया। परिजन दोनों घायलों को सीकर ले गए हैं।