[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हाफ पैंट में राजस्थान बोर्ड ऑफिस पहुंचा सेक्शन ऑफिसर,VIDEO:बोला-मैं समाज को कुछ देने के लिए निकला; मैं यहां का कर्मचारी नहीं, अधिकारी हूं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हाफ पैंट में राजस्थान बोर्ड ऑफिस पहुंचा सेक्शन ऑफिसर,VIDEO:बोला-मैं समाज को कुछ देने के लिए निकला; मैं यहां का कर्मचारी नहीं, अधिकारी हूं

Ajmer Education Department Employee Suspended: राजस्थान में एक कर्मचारी को निलंबित करने के आदेश विभाग ने जारी किए हैं। कर्मचारी टीशर्ट और बरमूडा पहनकर ऑफिस आ गया। जब सीनियर अधिकारियों ने इस पर आपत्ति दिखाई, तो आरोपी बहस करने लगा। वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर हॉफ पैंट में पहुंच गया। इसके बाद करीब आधे घंटे तक जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं वहां मौजूद कर्मचारियों को कहने लगा मैं समाज को कुछ देने के लिए निकला हूं…। मुझे यहां सभी कर्मचारी समझते हैं…मैं कर्मचारी नहीं…अधिकारी हूं।

इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने वीडियो भी बना दिया। मामला सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ​सचिव कैलाशचंद शर्मा ने राजेश कुमार टेकचंदानी अनुभाग अधिकारी (शैक्षिक शाखा) को सस्पेंड भी दिया है। साथ ही आदेश जारी किए कि वे बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

बोला: मैं सारी गलतफहमी दूर कर दूंगा

राजेश कुमार टेकचंदानी हाफ पैंट में डायरेक्टर रूम में भी पहुंच गए। यहां वे कहने लगे-मैं स्वामी चैतन्य योगी, ओशो को मानने वाला हूं। मैं समाज को कुछ देने के लिए निकला हूं, लेने नहीं निकला.। बोर्ड वाले समझते है कि मैं कर्मचारी हूं, लेकिन मैं अधिकारी हूं…मैं ये पहनकर आया और मेरी बहन भी आएगी यही पहनकर… कल से यहां ड्रेस कोड लागू किया जाए।

इसके बाद वह कहने लगे- मैं सारी गलतफहमी दूर कर दूंगा। कोई लड़ने वाला नहीं है और मैं लडू किसे…मैं विरोधी पाले में हूं…। मैं ओशो का बंदा हूं, इंटरनेशनल बंदा हूं। आपने बुलाया और मैं हाजिर हो गया।

प्रस्तावित जांच में किया निलंबित

बाद में मामला सचिव कैलाशचन्द शर्मा और उपसचिव राजेन्द्र पारीक तक पहुंचा। उक्त कार्मिक को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। बाद में सचिव शर्मा द्वारा राजेश कुमार टेकचंदानी के निलंबन आदेश जारी किए गए।

असल में राजेश टेकचंदानी अनुभाग अधिकारी (शैक्षिक शाखा) के विरुद्ध जांच बैठाई गई है। ऐसे में नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है।

Related Articles