सम्पूर्ण जिले में महाअभियान चलाकर किया जाएगा वृक्षा रोपण
अभियान के तहत लगाये जायेगें 10 लाख पौधे, भीषण गर्मी में पेयजल और स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष फोकसः कलक्टर

नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा ने भीषण गर्मी के दौरान आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जहां आवश्यक हो टैंकर से पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सोमवार को साप्ताहिक बैठक में कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता, टैंकर से पेयजल परिवहन, जल जीवन मिशन के शेष कार्यों तथा पाइपलाइन बदलने सहित अन्य जरूरतों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
मेहरा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि खेतड़ी और उदयपुरवाटी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की स्थिति पर सम्बंधित अधिकारी बैठक करें और जिला प्रशासन के साथ नियमित सम्पर्क में रहें. कम गुणवत्ता वाले पीने के पानी की आपूर्ति की शिकायत मिलने पर पानी के सैम्पल त्वरित रूप से जांच के लिए लैब में भेजें।कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अस्पताल के सभी वार्डों में कूलर लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में ख़राब पंखे, कूलर, एसी आदि उपकरणों की मरम्मत करवाकर क्रियाशील करवाएं. सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर पेयजल और बिजली आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही, आवश्यक दवाओं, ओआरएस और आइस पैक की उपलब्धता रखें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज विभाग द्वारा वी.सी. में दिये गये निर्देशों की पालना में एंव जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिलें में वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न विभागों को लगभग 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। जिसमें मुख्यतः ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज विभाग, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, वन विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि एंव उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, नगरपरिषद, नगरपालिका, खनिज विभाग एंव राजीविका विभाग शामिल है। विभागों को दिये गये लक्ष्यानुसार वर्षा ऋतु में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी विभागों, स्वयं सेवि संगठनों एवं जनसमुदाय के व्यापक सहयोग से अभियान को सफल बनाया जावेगा। शिक्षा विभाग के माध्यम से लक्ष्य निर्धारित कर 1से 5 तक के बच्चों को एक पौधा तथा 6 से 12 तक के बच्चों को उन के परिवार के सदस्यों के हिसाब से पौधें लगाने प्रत्येक अध्यापक द्वारा 5 पौधे लगाने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना होगा। जिले के सभी विभागों के कार्मिकों द्वारा पौधे लगाने तथा उन पौधों को गोद लेकर उनकी देखभाल करनी होगी । नगर परिषद् एवं नगर पालिका द्वारा नीमकाथाना में माईक्रो प्लानिंग कर खेल स्टेडियम व अन्य स्थानों पर 15 हजार पौधे लगाये जायेगें। पीडब्लुडी विभाग ऐसी सडकों की सूची उपलब्ध करवाये जिस के किनारे पौधे लगाये जा सके तथा उनकी देख-भाल की जिम्मेदारी समबंधित ग्राम पंचायत को सौपी जावे।
मेहरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (नरेगा) के तहत पौधारोपण करने और ग्राम पंचायतों की ओर से उनका रख-रखाव करने पर जोर दिया. पौधारोपण के लिए पौधे पंचायती राज विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे. कलक्टर ने जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों के रिक्त पदों की सूचनाएं भिजवाया जाना सुनिश्चित करें.
मेहरा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए की सडको पर से अनावश्यक स्पीट ब्रेकरों हटवाया जावे तथा जहां स्पीट ब्रेकर की आवश्यकता है तो वहां सफेद पट्टी से पेन्ट कर दिया जावे। सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल पर आईडी मेप करवाकर प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों का रिव्यू कर जल्द से जल्द उनको निस्तारित करें। राजकाज पर ई-फाइलिंग/ई-डाक के माध्यम से फाईल चलाए व समय-समय पर डिस्पोज करते रहें। सभी विभाग प्रभारी सचिव द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करना सुनिश्चत करे।
बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ मुरारी लाल शर्मा, नगर परिषद् के एईएन मामराज जाखड, सीएमएचओ विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीश राम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी यादव, वन विभाग के रेंजर भीम सिंह यादव एवं विजय सिंह फागेरिया, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरा राम, सहित आदि अधिकारी उपस्थित थे.