संदीप महला मंडल सचिव मनोनीत
संदीप महला मंडल सचिव मनोनीत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रामानंद शर्मा
झुंझुनूं : भारतीय डाक कर्मचारी संघ का अधिवेशन रविवार 26 मई को झुंझुनूं में स्थित खाना खजाना होटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार जिला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ ने की । इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अधीक्षक डाकघर झुंझुनूं में कार्यरत स्टेनो संदीप कुमार महला को झुंझुनूं मंडल का सचिव मनोनीत किया गया । संदीप महला एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं तथा वो पूर्व में शिमला डाक घर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जहां पर उन्होंने बहुत ही सुंदर ढंग से कार्य कर अपने कार्यकाल में डाकघर को अलग पहचान दिलाई थी। उनको जिला कार्यकारिणी में मण्डल सचिव बनाने पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामानन्द शर्मा, जिला सचिव रामचंद्र चाहर, जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह शेखावत, मंडल सह सचिव सीताराम शर्मा, त्योंदा दलोता शाखा डाकपाल देवेंद्र शर्मा सहित डाक विभाग के अनेक कर्मचारीयो व अधिकारियों ने बधाई दी है। तथा आशा व्यक्त की है कि संदीप महला डाक विभाग के तमाम कर्मचारियों की समस्याओं के निदान करवाने हेतु डाक अधीक्षक से मिलकर सतत प्रयास करते रहेंगे।