प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन
प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

बुहाना : राजकीय महाविद्यालय बुहाना में सोमवार को प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र सिंह यादव को महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनपाल सिंह थे। विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल मांवर थे।इस मौके पर डॉ सुरेन्द्र सिंह यादव ने कहा आप लोगों ने जो मान सम्मान मुझे दिया उसके लिए मैं आपका आभारी हूं मेरे से जितना भी सहयोग हों सकता था मैंने महाविद्यालय के लिए किया। भविष्य में महाविद्यालय को मेरी जब भी कोई आवश्यकता होगी मैं सदैव आप लोगों के साथ हु। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अनिल मांवर ने कहा आपने सदैव एक परिवार के सदस्य की तरह महाविद्यालय के स्टाफ का सहयोग किया आपके मार्गदर्शन से ही कम समय में महाविद्यालय ने प्रगति की है, हमें विश्वास है कि आपका सहयोग हमें आगे भी मिलता रहेगा।
इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ वीना रानी, डॉ संतोष शर्मा, राकेश कुमार, कमल कुमार, सुभाष चन्द्र, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षय कुमार उपस्थित और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।