बैरासर में हुआ भूमि सुपोषण कार्यक्रम : ग्राम विकास समिति का होगा गठन
ग्रामीणों ने ली गोआधारित जैविक कृषि व अधिकाधिक वृक्षारोपण की शपथ

राजगढ़ : चूरू ग्राम विकास गतिविधि के भूमि सुपोषण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत बैरासर बड़ा गाँव में आज जिला ग्राम विकास संयोजक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने ग्रामोदय से राष्ट्रोदय अभियान के मेरा गाँव मेरा तीर्थ गीतिका प्रस्तुत करते हुए ग्राम स्वावलंबन, जैविक कृषि, पंचगव्य खाद, बिजौपचार, गोबरगोमूत्र से कीटनाशक, गृह वाटिका, ग्राम स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण के निमित्त अधिकाधिक वृक्षारोपण प्लास्टिक मुक्ति हेतु इकॉब्रिक निर्माण तथा बर्तन भण्डार संचालन की शपथ दिलाई। खंड कार्यवाह शिक्ष्याविद अमरसिंह डेरुवाल ने संघ की एक गाँव एक मंदिर एक शमशान एक कुआं योजना के तहत संगठन, मिलन, मण्डली की निरंतरता व नियमितीकरण पर बल दिया।
इस अवसर पर मिलन प्रमुख मास्टर दरियासिंह प्रजापत की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ के फौजी भरतलाल शर्मा, अनुपकुमार, रोहिताश पूनियाँ, सूबेदार रोहिताश प्रजापत, राजपाल पूनियाँ, मीरसिंह ढाका, भीमसिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ प्रहलादराय, सोमवीर आदि ग्रामीणजनों ने ग्राम विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण संवर्धन गौधन आधारित विषमुक्त जैविक कृषि अपनाने का संकल्प लिया ।उपस्थिजनों ने शीघ्र ही संगठन विस्तार व योजना किरयान्वयन के लिए ग्राम विकास समिति का गठन करने का विचार विमर्श किया ।