[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक ही अर्थी पर निकली ताऊ-भतीजे की शवयात्रा:कुएं की मोटर ठीक कराने बाइक पर जा रहे थे, ट्रक ने कुचला; शव टायरों में फंसे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक ही अर्थी पर निकली ताऊ-भतीजे की शवयात्रा:कुएं की मोटर ठीक कराने बाइक पर जा रहे थे, ट्रक ने कुचला; शव टायरों में फंसे

एक ही अर्थी पर निकली ताऊ-भतीजे की शवयात्रा:कुएं की मोटर ठीक कराने बाइक पर जा रहे थे, ट्रक ने कुचला; शव टायरों में फंसे

रामगंज मंडी (कोटा) : बाइक सवार ताऊ और भतीजे को ट्रक ने टक्कर मार दी। पहियों के नीचे आने से दोनों बुरी तरह कुचल गए। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। उसे पुलिस ने तीन किलोमीटर दूर से पकड़ लिया।

हादसा शनिवार शाम 7 बजे कोटा के रामगंज मंडी के मोड़क थाना इलाके में नेशनल हाईवे-52 (संगरूर-अंकोला) पर हुआ। शव इतने क्षत-विक्षत हो चुके थे कि रविवार सुबह ताऊ-भतीजे की शवयात्रा एक ही अर्थी पर निकाली गई।

रविवार सुबह ताऊ-भतीजे को एक ही अर्थी पर श्मशान लेकर गए।
रविवार सुबह ताऊ-भतीजे को एक ही अर्थी पर श्मशान लेकर गए।

घर से 20 किलोमीटर दूर हादसा
मोड़क एसएचओ योगेश शर्मा ने बताया- रामगंज मंडी (कोटा) के कुदायला गांव निवासी रामकंवर सुतार (48) पुत्र गुलाब चंद भतीजे योगेश (11) पुत्र जगदीश को लेकर शनिवार शाम 6:30 बजे बाइक से कोटा जाने के लिए निकले थे। रामकंवर कुदायला में मोटर वाइंडिंग का काम करते थे। खेत में बने कुएं में लगी पानी की मोटर खराब हो गई थी। उसे ठीक करवाने के लिए वह कोटा जा रहे थे। मोटर को पकड़ने के लिए उन्होंने भतीजे योगेश को साथ ले लिया था।

घर से करीब 20 किलोमीटर दूर जाने के बाद NH-52 पर मोड़का थाना इलाके में रेलवे पुलिया के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक झालावाड़ से कोटा की ओर जा रहा था। बाइक को ओवरटेक करते वक्त हादसा हो गया। ताऊ-भतीजा सड़क पर गिरते ही पहियों के नीचे आ गए और बुरी तरह कुचल गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से पैदल ही हाईवे के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने पीछा करते हुए करीब 3 किलोमीटर दूर मौरू कलां से उसे डिटेन कर लिया। पुलिस ने ट्रक के टायर में फंसे हुए दोनों शवों को निकाला और मोड़क के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाया।

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था योगेश
परिजन के अनुसार, रामकंवर के दो बेटी और एक बेटा है। छोटे भाई जगदीश के तीन बच्चों में योगेश सबसे छोटा था। योगेश का भाई विशाल और एक बड़ी बहन है। योगेश 7वीं क्लास में पढ़ता था। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

सड़क पर शव बुरी तरह से क्षत विक्षत होकर बिखर गए।
सड़क पर शव बुरी तरह से क्षत विक्षत होकर बिखर गए।
ताऊ-भतीजे के शव पहियों के बीच में फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया।
ताऊ-भतीजे के शव पहियों के बीच में फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया।

Related Articles