पिलानी : एक महीने पहले हुई चोरी का खुलासा:आरोपी गिरफ्तार, चोरी के गहने और मोबाइल बरामद, झुंझुनूं में दर्ज है अपहरण का मामला
एक महीने पहले हुई चोरी का खुलासा:आरोपी गिरफ्तार, चोरी के गहने और मोबाइल बरामद, झुंझुनूं में दर्ज है अपहरण का मामला
पिलानी : पुलिस ने पिलानी में 7-8 अक्टूबर को हुई चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पिलानी में धींधवा रोड़ स्थित केडिया कॉलोनी निवासी शशिकांत ने पुलिस को सूचित किया कि उनकी पत्नी बच्चों के साथ 7 अक्टूबर को ससुराल बनगोठड़ी गई हुई थी, जबकि वे स्वयं ड्यूटी पर थे। वापस 8 अक्टूबर को घर आने पर देखा तो पाया कि घर के सब ताले टूटे हुए थे तथा पूरा सामान बिखरा पड़ा था। जब लॉकर आदि में सामान चेक किया तो पता लगा कि घर पर रखे सारे गहने और मोबाइल आदि चोरी हो गये हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पूछताछ के दौरान कस्बे के वार्ड नंबर 12, श्याम मन्दिर के पास रहने वाले युवक कार्तिकेय शर्मा पुत्र शिवदत्त शर्मा (19) को संदेह के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर चोरी गए गहने और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
जांच के दौरान यह भी पता चला है कि चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी कार्तिकेय शर्मा के खिलाफ झुंझुनू कोतवाली में भी अपहरण का मुकदमा दर्ज है। पुलिस पकड़े गए युवक के चोरी के अन्य मामलों में लिप्तता की भी जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1686296


