[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में मचा हाहाकार, नहरी पानी की सप्लाई ने भी तोड़ा दम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में मचा हाहाकार, नहरी पानी की सप्लाई ने भी तोड़ा दम

झुंझुनूं में मचा हाहाकार, नहरी पानी की सप्लाई ने भी तोड़ा दम

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में भी पीने के पानी के लिए हाहाकार शुरू हो गया है. शहर में फिलहाल कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के तहत घर-घर में नहरी पानी सप्लाई किया जा रहा है. इस योजना के तहत दावा किया गया था कि हर घर में 24 घंटे पीने का पानी मिलेगा लेकिन फिलहाल कुछ देर के लिए शहर के लोगों को पानी सप्लाई किया जा रहा है. लेकिन अब तो वार्ड नंबर 54 सहित कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर एक बूंद पानी भी सप्लाई नहीं हो रहा है.

पिछले करीब 15 से 20 दिनों में वार्ड नंबर 54 समेत इसके साथ लगते वार्डों में नहरी पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है. यहां के लोग शिकायत कर कर के थक गए हैं. आज वार्ड के लोगों ने पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. वहीं, महिलाओं ने मटके फोड़े और पीएचईडी में मटकों में लाए गए पानी से अपनी प्यास बुझाकर प्रदर्शन किया,

महिलाओं ने बताया कि 181 नंबर हेल्पलाइन के लिए जारी किया गया है. वहां भी अब फोन करते है तो वो समस्या समाधान करने की बजाय यही कह रहे है कि आपके यहां के अधिकारियों को पकड़ो और उनको शिकायत करो. पार्षद शुक्ला ने कहा कि यदि दो दिनों में पानी सप्लाई शुरू नहीं किया गया तो जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा.

Related Articles