[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में चलती बोलेरो कार में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, इस्लामपुर बाइपास पर हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में चलती बोलेरो कार में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, इस्लामपुर बाइपास पर हुआ हादसा

झुंझुनूं में चलती बोलेरो कार में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, इस्लामपुर बाइपास पर हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र में सड़क पर दौड़ती बोलेरो कार में अचानक लग गई। हादसे में ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। गाड़ी मिनटों में जलकर पूरी तरह खाक हो गई। घटना इस्लामपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- गुरुवार की रात बोलेरो गाड़ी झुंझुनूं से इस्लामपुर जा रही थी। इस्लामपुर बाइपास के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी के बोनट के अंदर से आवाज आई और धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। इसके बाद ड्राइवर कार से दूर भागा और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग तेजी से बढ़ी और भयावह रूप ले लिया। आग को रेत और पानी से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई।

Related Articles