खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बसई के पास गुरुवार सुबह करीब 5 बजे दिल्ली जा रही एक निजी बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई। पिकअप ड्राइवर कन्हैयालाल ने बताया कि वह शादियों में टेंट लगाने का काम करते हैं। सुबह पिकअप गाड़ी में टैंट का सामान लेकर बसई से बांसियल जा रहे है। जब वह बसई से निकले तो गुढ़ा से दिल्ली जा रही निजी बस ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी।
हादसे में पिकअप में सवार बिहारीपुर डाबला निवासी महेश कुमार (30) पुत्र रोहिताश बलाई घायल हो गया। हादसे में घायल महेश कुमार को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महेश कुमार अविवाहित था तथा पांच बहन भाईयों में सबसे छोटा था, पिता कि काफी समय पहले मौत हो चुकी है। वह टेंट लगाने की मजदूरी करता था।
मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई है। हादसे में बस व पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद राजकीय उप जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। बस व पिकअप गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया गया है। मामले की पूरी जानकारी जुटाकर मृतक के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।