चूरू : घर में खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे पर बंदर ने अचानक हमला कर दिया। बच्चे के हाथ में काटने से गहरा जख्म हो गया। परिवार के लोगों ने पत्थर फेंककर बच्चे को बंदर से छुड़ाया। बच्चे को जख्मी हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।
अस्पताल में राजपुरा निवासी रमेश लंबोरिया ने बताया- उसका भतीजा रितेश (8) बुधवार को घर में खेल रहा था। तभी एक बंदर आया, जिसकी पीठ पर एक छोटा बंदर भी लटका हुआ था। तभी अचानक बंदर ने रितेश पर हमला कर दिया। उसने रितेश के हाथ पर गहरा जख्म कर दिया। रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोगों ने पत्थर मारकर बंदर को भगाया।
गहरा जख्म होने के कारण रितेश के हाथ से खून बहने लगा। उसको निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल में बच्चे रेबीज सहित अन्य महत्वपूर्ण इंजेक्शन लगाए गए। फिलहाल बच्चे का प्राथमिक इलाज कर उसको छुट्टी दी गई।