उदयपुरवाटी उपखंड की सीमा बढ़ाने की मांग:अभिभाषक संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी उपखंड की सीमा बढ़ाने की मांग:अभिभाषक संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र की भौगोलिक सीमा बढ़ाने के लिए अभिभाषक संघ उदयपुरवाटी के लोगों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ मोनिका सामोर को ज्ञापन दिया है।
जानकारी के अनुसार अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया कि नीमकाथाना जिला बनाने पर उदयपुरवाटी उपखंड दो भागों में बंट गया। गुढ़ागौड़जी तहसील के राजस्व गांव झुंझुनूं उपखंड में शामिल हो गए जिससे उदयपुरवाटी उपखंड की सीमा बहुत कम रह गई। संघ के लोगों ने नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़ीला, चिराना, बागोरियों की ढाणी, ढेवां की ढाणी, गिरधरपुरा-शाहपुरा, नीमकाथाना तहसील की ग्राम पंचायत गुहाला, डेरा की ढाणी तथा खंडेला उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटड़ी लुहारवास, पनिहारवास, कांवट व थोई को उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र में शामिल कराने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष शिशुपाल सैनी, एडवोकेट रणवीर सिंह, सुमित कुमार, रविंद्र सिंह शेखावत, बृजमोहन सैनी, कजोड़मल, कुरड़ाराम, विनोद सैनी, अशोक स्वामी, रामनिवास सैनी, भंवरलाल सैनी आदि शामिल थे।