झुंझुनूं से 76 जाएंगे हज यात्रा पर, पहले जत्थे को जयपुर से रवाना किया गया
झुंझुनूं से 76 जाएंगे हज यात्रा पर, पहले जत्थे को जयपुर से रवाना किया गया

झुंझुनूं : हज के मुकद्दस सफर मंगलवार से शुरू हुआ। पहली फ्लाइट मंगलवार को जयपुर से रवाना हुई। इसमें झुंझुनूं के लोग भी शामिल रहे। सुबह हज यात्रियों का स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी इकबाल अली व अन्य हज यात्रियों का आजम निर्वाण के नेतृत्व में माला पहनाकर स्वागत किया। हज यात्रियों को जयपुर तक छोड़ने के लिए रिश्तेदार व परिजन गए।