SFI ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:अंग्रेजी स्कूल बंद करने पर दी आंदोलन की चेतावनी, बोले-सरकार बंद करने की जगह सुधार करे
SFI ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:अंग्रेजी स्कूल बंद करने पर दी आंदोलन की चेतावनी, बोले-सरकार बंद करने की जगह सुधार करे

नीमकाथाना : नीमकाथाना में छात्र संगठन एसएफआई ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए जिला कलेक्टर शरद मेहरा को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर स्कूलों को बंद किया गया तो आने वाले दिनों में प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
तहसील महासचिव साधना सिंगल ने बताया कि पिछली सरकार ने प्रदेश में महात्मा गांधी नाम से अंग्रेजी विद्यालय शुरू किए थे। जिनको वर्तमान में भाजपा सरकार बंद करने के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है। उन विद्यालय को बंद करने के बजाय उनकी हालत सुधारी जाए, उनमें जो कमियां हैं उनको दुरुस्त किया जाए।
संयुक्त सचिव किरण सैनी ने बताया कि उन स्कूलों की तथ्यात्मक जांच करवाई जाए, क्योंकि बहुत से विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें एक-एक सीट के लिए 30 40 आवेदन तक आते हैं, लेकिन बच्चों को सीट कम होने की वजह से प्रवेश नहीं मिल रहा तो सरकार उनकी स्थिति को सुधारे। जिससे गरीब परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी पढ़ सकें और यदि सरकार ने इन स्कूलों को बंद किया तो छात्र संगठन एसएफआई आने वाले दिनों में प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान ज्ञापन देने में तहसील महासचिव साधना सिंगल, संयुक्त सचिव किरण सैनी, मोनू जिलोवा, प्रियंका सैनी, मुस्कान मीणा, सहित अनेक स्टूडेंट्स मौजूद रहे।