बेजुबान पक्षियों के लिये लगाए परिण्डे, लिया देखभाल का संकल्प
बेजुबान पक्षियों के लिये लगाए परिण्डे, लिया देखभाल का संकल्प

चूरू : जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा चूरू सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय परिसर तथा कार्यालय के आस-पास के क्षेत्र में पक्षियों के लिये परिण्डे लगाकर देखभाल का संकल्प लिया।
उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने कहा कि प्रकृति और प्राकृतिक धरोहर का संरक्षण हम सभी का दायित्व है। प्रकृति की विविधता को बनाए रखने के लिए पशु-पक्षियों का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी सहयोगियों ने बेजुबान पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था कर समुचित देखभाल का संकल्प लिया।
इस दौरान सहायक आयुक्त उजाला, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्रीकृष्ण अग्रवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आदू सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सहायक विकास कुमार व्यास, वरिष्ठ सहायक रोहित चौहान, कनिष्ठ सहायक महेश कुमार तथा चूरू सेवा समिति के विनीत अग्रवाल, रणवीर प्रजापत, भंवर सिंह, विक्रम सिंह राणा आदि ने परिण्डे लगाकर देखभाल का संकल्प लिया।