नवलगढ़ : गन पॉइंट पर लग्जरी कार लूटने का आरोपी गिरफ्तार:नवलगढ़ पुलिस ने हरियाणा से दबोचा, विरोधी प्रदीप कासनी को भी पेशी के दौरान मारने का था प्लान
गन पॉइंट पर लग्जरी कार लूटने का आरोपी गिरफ्तार:नवलगढ़ पुलिस ने हरियाणा से दबोचा, विरोधी प्रदीप कासनी को भी पेशी के दौरान मारने का था प्लान
नवलगढ़ : कस्बे के घूमचक्कर इलाके में पिस्टल की नोक पर गाड़ी लूटने के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी, डीएसपी और सीआई के सुपरविजन में सीआई सुनील शर्मा के निर्देश पर एसआई गिरधारीलाल ने आरोपी को गिरफ्तारी किया है। एसआई गिरधारीलाल ने बताया कि 11 सितंबर की अलसुबह मीठवास निवासी राजेश कुमार अपनी कार से जयपुर जा रहा था। घूमचक्कर के पास दो युवक पिस्टल की नोक पर गाड़ी लूटकर फरार हो गए।
इसके बाद एसआई गिरधारी लाल ने जांच शुरू की। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई, इसके बादगाड़ी का पिछा कर उक्त गाड़ी को चरखी दादरी हरियाणा से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इसके बाद मुख्य अभियुक्त शिवकांत उर्फ नितिन निवासी दातोली पुलिस थाना झोझू कला, चरखी दादरी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अपनी विरोधी गैंग के प्रदीप कासनी जो की भोड़सी जेल में बंद है, उसको कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या करने में लिए यी गाड़ी लूटी गई थी। पुलिस अब शेष आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।