चूरू : चूरू की भालेरी पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय जेब कतरा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को पीछा कर गिरफ्तार किया है।
भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि पुलिस थाने के एएसआई भंवरलाल शुक्रवार दोपहर बस स्टैंड पर गश्त कर रहे थे। तभी कर्मसाणा खुईया हनुमानगढ़ निवासी देवीलाल जाट ने बताया कि वह अपनी बेटी का पेपर दिलवाकर चूरू से वापस जा रहा था। भालेरी आने वाली बस में दो व्यक्ति चढ़े। जिन्होंने नया बस स्टैंड पर मेरी जेब से रुपए निकालने लगे। तब मैंने उन दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद वे दोनों उसी बस में भालेरी बस स्टैंड आ गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वहीं बस में सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। जिन्होंने अपनी पहचान पादुकला डेगाना नागौर निवासी बबलू बावरी और मुण्डावा नागौर निवासी प्रेमाराम बावरी बताया। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि हमारे पास एक गाड़ी है। जो अभी भालेरी में है। पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू की तो पुलिस की गाड़ी को देख गैंग का सदस्य गाड़ी को सरदारशहर की ओर भगाकर ले गया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। जिस पर गांव डालमाण में रास्ते पर गाड़ी को छोड़कर ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने तलाश कर उसे दबोच लिया। जिसकी पहचान पादुकला मेहता नागौर निवासी शंकरराम बावरी के रूप में हुई। तीनों जेब कतरों से फिर पूछताछ करने पर सामने आया कि अभी एक और जेबकतरा भालेरी में घूम रहा है। जिसके बारे में पता करने पर सामने आया कि वह अभी चूरू जाने वाली बस में बैठकर गया है।
साइबर सेल की मदद से बस का पीछा कर उसको रुकवाया गया। जिसमें पुलिस ने चौथे जेब कतरे को भी गिरफ्तार कर लिया। चार जेब कतरों को गिरफ्तार कर अलग अलग पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि वह चूरू से भालेरी आने जाने वाली बसों में चढ़कर यात्रियों की जेब काटकर चोरी करने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को भी चूरू से भालेरी आने वाली बस में एक व्यक्ति की जेब काटने का प्रयास किया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर एक गाड़ी भी जब्त की है। कार्रवाई करने वाली टीम में भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह, एएसआई भंवरलाल, कॉन्स्टेबल धर्मपाल, हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह और साइबर सेल एक्सपर्ट हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ भी शामिल रहे।