वैवाहिक वर्षगांठ पर की गौ माताओ की सेवा
वैवाहिक वर्षगांठ पर की गौ माताओ की सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वीर देवेंद्र कुमार गौड़ साहब एवं स्मृति शेष पुष्पा देवी गोड़ की वैवाहिक वर्षगांठ पर गोपाल गौशाला झुन्झनू परिसर में गौ माताओ को हरी सब्जियां खिलाई गई। उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉक्टर एस एन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, ट्रेजरार जयप्रकाश शर्मा, जोन ट्रेजरार शिव प्रसाद महर्षि, ओमप्रकाश ककराणीया, रमेश चंद्र शर्मा, आकाश गोड़, आदिती गोड़, आदित्य गोड़, विनीता, प्रदीप शुक्ला, जाहिद अली खोखर, प्रमिला शर्मा, राखी आहलड़िया, लाल टेलर, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।