ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर फिर दिया ज्ञापन:वार्ड सात के लोग बोले – बकरा मंडी की तरफ से आने वाली पाइप लाइन को नहीं जोड़ने देंगे
ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर फिर दिया ज्ञापन:वार्ड सात के लोग बोले - बकरा मंडी की तरफ से आने वाली पाइप लाइन को नहीं जोड़ने देंगे

नवलगढ़ : नवलगढ़ में चल रहे ड्रेनेज का काम विरोध जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर वार्ड सात के लोगों ने ईओ के नाम एईएन सरोज भाटिया को ज्ञापन देकर काम का विरोध जताया है।
लोगों का कहना है कि बकरा मंडी की तरफ आने वाले बारिश के पानी को पानी वार्ड सात में स्थित डेराना में नहीं आने देंगे, क्योंकि यहां पर पहले से ही भर रहे पानी से स्थानीय लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बकरा मंडी से सीधे डिस्पोजल पाइंट तक पाइप लाइन डाली जाए।
कमल सारस्वत ने बताया कि ड्रेनेज के तहत बकरा मंडी लेकर वार्ड सात स्थित डेराना तक पाइप लाइन डाली जा रही है, जबकि डेराना में भरने वाले गंदे पानी से लोग पहले से ही बहुत परेशान हैं। बारिश के दिनों में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है। ऐसे में अगर बकरा मंडी का पानी भी डेराना में निकाला गया तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।
पार्षद लोकेश जांगिड़ ने बताया कि डिस्पोजल पाइंट का काम बंद पड़ा है, ऐसे में पानी कहा पर जाएगा, इस पर संशय है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी अभी तक काम को लेकर न तो पार्षदों को संतुष्ट कर पाए हैं और ना ही पब्लिक को, ऐसे में ड्रेनेज का हर तरफ विरोध हो रहा है, लोगों का विरोध ऐसे ही चलता रहा तो ड्रेनेज का काम बंद हो सकता है। इस दौरान राजकुमार पारीक, विपिन पारीक, आमीन तेली आदि मौजूद थे।