[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विजिलेंस अधिकारी को केसीसी कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलिः खेतड़ी के कोलिहान खदान हादसे में हुई थी मौत, भविष्य में सुरक्षा उपायों को लेकर किए जाएंगे उपाय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विजिलेंस अधिकारी को केसीसी कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलिः खेतड़ी के कोलिहान खदान हादसे में हुई थी मौत, भविष्य में सुरक्षा उपायों को लेकर किए जाएंगे उपाय

विजिलेंस अधिकारी को केसीसी कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलिः खेतड़ी के कोलिहान खदान हादसे में हुई थी मौत, भविष्य में सुरक्षा उपायों को लेकर किए जाएंगे उपाय

खेतड़ी : खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट की कोलिहान खदान हादसे में जान गंवाने वाले विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे को शुक्रवार को केसीसी कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी।

मैनेजर राहुल पुरोहित ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट की कोलिहान खदान में लिफ्ट की चैन टूटने से हुआ हादसा कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह हादसा बहुत ही दुख देने वाला हुआ। इससे सबक लेकर आगामी समय में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर बेहतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा उपकरणों का बेहतर तरीके से उपयोग कर ही खदान में कार्य पर जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे बहुत ही होनहार अधिकारी थे। इस प्रकार के हादसे में उन्हें खो देने से प्रोजेक्ट को काफी गहरा आघात लगा है।

इधर, हादसे को लेकर धनबाद और कोलकाता के अधिकारियों ने भी कोलिहान खदान में पंहुचकर घटना का मौका निरीक्षण कर जानकारी जुटाई है। इस संबंध में हिंद मजदुर संघ की ओर से हादसे की उच्च स्तरीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग भी की है।

इस मौके पर राहुल पुरोहित, हरिचरण, केपी यादव, प्रेमप्रकाश राय, मनोहर रेड्डी, संजय जांगिड़, शाहिद खान, गोपोथी वोमशी, सलमान खुर्शीद , राहुल सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles