[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर के मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग:आग बुझाने के लिए तोड़ने पड़े शटर, लाखों रुपए का माल हुआ राख


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर के मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग:आग बुझाने के लिए तोड़ने पड़े शटर, लाखों रुपए का माल हुआ राख

जयपुर के मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग:आग बुझाने के लिए तोड़ने पड़े शटर, लाखों रुपए का माल हुआ राख

जयपुर : जयपुर के एक मेडिकल स्टोर में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए दुकान के शटर तोड़ने पड़े। आग से मेडिकल स्टोर में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कोतवाली थाना पुलिस ने 4 दमकलों की मदद से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है।

SHO (कोतवाली) राजेश कुमार शर्मा ने बताया- चौड़ा रास्ता में फिल्म कॉलोनी स्थित मेडिकल स्टोर में आग लगी थी। मेन रोड पर नीचे बीर फार्मेसी नाम से मेडिकल स्टोर है। उसके ऊपर दवाइयों का गोदाम बना हुआ है। रात करीब 11 बजे मेडिकल स्टोर बंद कर ऑनर-वर्कर अपने घर चले गए थे। करीब आधे घंटे बाद अचानक बंद दुकान के अंदर से धुंआ निकलता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिए।

स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई

आग की लपटे शटर के नीचे से बाहर निकलते दिखाई दी। मेडिकल स्टोर में आग लगने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। कोतवाली थाना पुलिस ने सूचना देकर फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्क्त कर शॉप के शटर तोड़े।

भीषण आग की लपटों ने मेडिकल स्टोर के ऊपर बने गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस ने चार दमकलों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से मेडिकल स्टोर व गोदाम में रखा लाखों रुपए की दवाइयां जलकर राख हो गई।

Related Articles