तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की पहल:अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई तंबाकू मुक्ति की शपथ, लाएंगे जागरुकता
तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की पहल:अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई तंबाकू मुक्ति की शपथ, लाएंगे जागरुकता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ पंचायत समिति में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति में गुरुवार को तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए शपथ कार्यक्रम हुआ। नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा ने पंचायत समिति के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तंबाकू मुक्ति की शपथ दिलाई और 31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर CBEO अशोक कुमार शर्मा, संजय कुमार सैनी, जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, रोहिताश कुमार, ओम प्रकाश भडिया, डॉक्टर सुनिल कुमार, जगदीश प्रसाद सैनी, पुष्पेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, पूर्णमल, सांवरमल मीणा, देवीदत्त शर्मा, बंशीधर कालेर, राधा कृष्ण सुण्डा, नेमीचन्द, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रामलाल, रणजीता राम, संजय कुमार, अनुराग, मोहम्मद इस्माईल और सुनील कुमार मौजूद थे।