डेंगू दिवस पर जिले भर में आयोजित हुई डेंगू जागरूकता गतिविधियां, सीएमएचओं ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
डेंगू दिवस पर जिले भर में आयोजित हुई डेंगू जागरूकता गतिविधियां, सीएमएचओं ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : डेंगू दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिलेभर में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। एक तरफ कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने सीएमएचओ ऑफिस से दो जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे जिला मुख्यालय स्थित सभी वार्डो में माइकिंग कर पैंपलेट वितरित कर आमजन को डेंगू से बचाव की जानकारी दी साथ ही डेंगू रोकथाम के लिए घरों के आसपास और अंदर पानी एकत्रित नही होने देने। कूलर गमले टंकी के पानी हर रविवार बदलने, घरों की छतो पर टायर कबाड़ टूटे बर्तन आदि नही रखने का आह्वान किया। जिससे उन में बारिश के पानी से डेंगू वाला मच्छर पैदा न हो सके।
डेंगू से निपटने के लिए निकायों के सेनेटरी इंस्पेक्टर बुलाकर किया ओरियंटेंशन
गुरुवार को सीएमएचओ सभागार में डेंगू से निपटने के लिए आगामी रणनीति और कार्ययोजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ अमुखीकरण बैठक रखी गई जिसमे सभी नगर पालिका और नगर परिषद से सेनेटरी इंस्पेक्टर को बुलाकर उनको निदेशालय से सौंपी गई जिम्मेदारी से अवगत करवाया।
डिप्टी सीएमएचओ और नोडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि पानी की निकासी की व्यवस्था, नालियों की सफाई करवाना, फॉगिंग करवाना, कचरा संग्रहण करने वाले हूपर से जागरूकता सन्देश प्रसारित करवाना, लार्वा के सोर्स को नष्ट करवाना, समझाने के बाद भी लार्वा जिन घरों में मिलता है उन पर जुर्माना लगाना आदि कार्य नगर पालिका और परिषद के जिम्मे है जिन्हे पूरा करना है। डॉ सर्वा ने सभी से इस बार बारिश के बाद डेंगू के केस बिल्कुल भी नहीं देखने को मिले इसके लिए हमे अभी से मानसून पूर्व ही तेयारिया करके रखनी है। इस अवसर पर एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार चिकित्सा विभाग के एमपीडब्ल्यू और नगर निकायों के एस आइ मोजूद रहे।