[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक ने किया निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का निरीक्षण:सामग्री की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, काम में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक ने किया निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का निरीक्षण:सामग्री की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, काम में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश

विधायक ने किया निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का निरीक्षण:सामग्री की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, काम में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश

चूरू : चूरू के नया बस स्टैंड के पास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चार करोड़ 76 लाख की लागत से बन रहे वृद्धाश्रम का मंगलवार दोपहर विधायक हरलाल सहारण ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन में प्रयोग में ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सामग्री के नमूने भरवाए।

विधायक हरलाल सहारण ने बताया कि इस भवन के निर्माण से ऐसे बुजुर्गों को सहारा मिलेगा। जो अपने आप को निसहाय और अकेला महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से काफी बार शिकायत मिली है कि इसका निर्माण कार्य बिना देखरेख में हो रहा है। निर्माणकार्य में जो सामग्री उपयोग में ली जा रही है। उसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी लग रही है। इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरतें। सरकार की योजना के अनुरूप बनाए जा रहे वृद्धाश्रम के निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य की जांच भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles