ककराना, दिपपुरा, नेवरी सीमा पर स्थित श्री श्याम टोडी धाम का मेला 20 मई को
ककराना, दिपपुरा, नेवरी सीमा पर स्थित श्री श्याम टोडी धाम का मेला 20 मई को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता: भरत सिंह कटारिया
ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड के ककराना, दिपपुरा, नेवरी तीनों गांव की सीमा पर स्थित श्री श्याम तोड़ी धाम मंदिर का मेला 20 में को भरेगा। जिसमें मंदिर पुजारी तेजवीर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में 19 में को सुबह 8.30 बजे भव्य कलश यात्रा, रात्रि 9 बजे से भजन संध्या और 20 मई को मंदिर में भव्य आरती मेले का आयोजन होगा। मेले में ककराना, दिपपुरा, नेवरी, गुड़ा, गुड़ा ढहर, पौख, किशोरपुरा, चंवरा, गढला कला, आठ गांवों के भक्त बाबा के मंदिर में धोक लगाएगे।