135 वें दिन भी धरना जारी : मातृशक्ति ने कहा चाहे चालीस साल बीतें ,नहर के बिना आन्दोलन नहीं रुकेगा

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा सूरजगढ़ तहसील की महिला विंग अध्यक्षा सुनिता खेदड की अध्यक्षता में आज 135 वें दिन भी जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए खेदड कहती हैं कि महिला शक्ति का साथ है हमारे शेखावाटी नहर आन्दोलन को और नहर सरकार ने नहीं दी तो दांत खट्टे करने का काम कर देगा ये शेखावाटी का लाल जब देश की सीमा सुरक्षा में ये पिछे नही हटते, पीठ नहीं दिखाते तो नहर मुद्दा तो हमारे जीवन से सीधा जुडा हुआ है। इसके लिए तो घुटने टेक देगा उनका कहना है कि इस नहर की मांग कर रहे किसानों को आज साढ़े चार महीने हो गऐ हैं लेकिन सरकार ये नहीं समझे कि चले जाऐंगे हम साढ़े चार सालों तक भी युंही चलेंगे और आन्दोलन का रास्ता नहर बिना मिले नहीं उठेगा, चाहे चालिस साल बीत जांऐं तो क्या है। इसको हल्के में ना लें ये किसान आन्दोलन का ही एकमात्र स्वरूप है।
धरने को बजरंग बराला व विजेंद्र शास्त्री ने भी सम्बोधित करते हुऐ किसान तबके से आह्वान किया कि धीरे धीरे किसान रोज धरना स्थलों से सम्पर्क साधें ताकि दुबारा धरने लगे थे उन्हें सम्भालेंगे तभी तो आगामी कदम सरलता से रखा जाऐगा। वरना बहुत समय बीतने में देर ना लगेगी और जनता जनार्दन को भूल ना हो जाऐ कि पानी के लिए धरने कब और कहाँ थे।उन्होंने आह्वान किया कि ऐ शेखावाटी वीर प्रसूता मातृभूमि के लालो,ऐ शेरों कोई सरकार, कोई मसीहा पूछने नहीं आयेगा आपके पास पानी के लिए गंगा सागर लेकर, खुद लडना होगा ऐ धरती पुत्रो उठो , जागो, और लक्ष्य को पहचानों ।
धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, राजवीर, सुनिल चाहर, मुकेश शैदपुर, बलवान शाहपुर, राहुल, कृष्ण, महेन्द्र कुमावत, इरफान खान,व शाहरुख खान खेतड़ी, जयन्त चौधरी, जयसिंह, सौरभ, करण, सुभाष, देवनारायण, मनोज, पवन शीशराम योगी, सतवीर, आदि उपस्थित रहे।