[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मारपीट और किडनैप के तीन आरोपी गिरफ्तार:सिंघाना पुलिस पुलिस ने वारदात के काम में ली गई गाड़ी को भी किया जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

मारपीट और किडनैप के तीन आरोपी गिरफ्तार:सिंघाना पुलिस पुलिस ने वारदात के काम में ली गई गाड़ी को भी किया जब्त

मारपीट और किडनैप के तीन आरोपी गिरफ्तार:सिंघाना पुलिस पुलिस ने वारदात के काम में ली गई गाड़ी को भी किया जब्त

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने रविवार देर शाम को मारपीट कर जबरन अपहरण करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गाड़ी को भी जब्त किया है।

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि कस्बे के एक महिला ने रिपोर्ट दी कि 27 अप्रैल को वह अपने बच्चों को खाना खिलाने के बाद घर में बनी दुकान में सो रहे थे। रात को गेट तोड़कर राजेश, केदारनाथ, अशोक उनके घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने उनके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उनके साथ बदसलूकी की। इसके बाद आरोपियों ने बेहोशी की हालत में गाड़ी में डालकर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घायलावस्था में वह थाने में पंहुची तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाने में मामला दर्ज होने के बाद एसपी राज ऋषिराज वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इस दौरान पुलिस की टीम ने दबिश देकर हनुमान अस्पताल सिंघाना निवासी अशोक कुमार पुत्र केदारनाथ, केदारनाथ पुत्र प्रभाती लाल, राजेश पुत्र केदारनाथ जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों के कब्जे से वारदात के दौरान काम में ली गई गाड़ी भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, रवि कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles