महिला डॉक्टर्स ने साड़ी पहनकर किया रैंप वॉक:जंगल थीम, वेडिंग थीम, बॉलीवुड थीम, रेट्रो स्टाइल व बीच थीम को किया शोकेश; डॉक्टर एंड सारीज सीजन-2 का समापन
महिला डॉक्टर्स ने साड़ी पहनकर किया रैंप वॉक:जंगल थीम, वेडिंग थीम, बॉलीवुड थीम, रेट्रो स्टाइल व बीच थीम को किया शोकेश; डॉक्टर एंड सारीज सीजन-2 का समापन

जयपुर : राजधानी जयपुर में साड़ी को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टर एंड सारीज सीजन-2 आयोजित हुआ। रविवार को एक फाइव स्टार होटल में हुए थीम आधारित इस कार्यक्रम में 200 लेडी डॉक्टर्स ने भाग लिया। इन डॉक्टर्स ने अलग-अलग ग्रुप में अपनी-अपनी थीम के अनुसार साड़ियों का शोकेस किया। इस दौरान गेम्स और मनोरंजन के कार्यक्रम भी हुए।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. पूजा रूंगटा ने बताया कि इस आयोजन में हर साल की तरह प्रदेशभर से अलग-अलग फैकल्टी से सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सकों ने भाग लिया। वेस्टर्न कपड़ों के बीच भारतीय महिलाओं की पहचान साड़ी वर्तमान में भी विश्व में विख्यात है। पारंपरिक परिधान के रूप में सदियों से चली आ रही साड़ी की पहचान आज भी कायम है। इसी पहचान को बनाए रखने के लिए जयपुर की महिला डॉक्टर्स आगे आईं हैं।
डॉ. पूजा रूंगटा ने बताया कि डॉक्टर एंड सारीज एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सोशल मीडिया समूह है, जिसमें करीब 42 हजार मेंबर्स हैं, जो भारत एवं अन्य देशों में रहते हुए हुए भारतीय परिधान साड़ी को प्रमोट करते हैं।

डॉ. माधुरी, डॉ. उर्मिला और डॉ. रितु ने बताया कि कार्यक्रम में अलग-अलग ग्रुप अपनी-अपनी थीम के हिसाब से साड़ियों का शोकेस किया गया। कार्यक्रम में गेम्स और मनोरंजन के कार्यक्रम भी हुए। उन्होंने बताया- आज की इस भाग दौड़ की जिंदगी में डॉक्टर की लाइफ बहुत ज्यादा बिजी होती है और उन बिजी पलों में अगर महिला डॉक्टर अपने लिए अपने कल्चर के लिए कुछ समय निकाल कर और इस तरह का नया प्रयोग करते हैं तो हमारे समाज के लिए यह गर्व की बात है।
डॉ. रश्मि बिस्सा ने बताया कि इस प्रोग्राम में मुख्य आकर्षण जंगल थीम, वेडिंग थीम, बॉलीवुड थीम, रेट्रो स्टाइल और बीच थीम में साड़ियों का शोकेस है। इस कार्यक्रम के लोगो का डिजाइन डॉ. रितिका अग्रवाल कैरीकेचर आर्टिस्ट ने किया। डॉ. पूजा रूंगटा ने इस ग्रुप की नेशनल एडमिन डॉ. कविता बापट और डॉ. अनुराधा खार का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने साड़ी को डॉक्टर के बीच में एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
यहां देखें फोटो गैलरी






