ACR भरने के विवाद में अब मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की भी एंट्री, कहा- ‘कांस्टेबल का ट्रांसफर भी मुख्यमंत्री करते हैं’
राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, राजस्थान में पावर पूरी तरह से सेंट्रलाइज, नौकरशाहों की एसीआर भरने को लेकर हाल ही में मंत्री खाचरियावास और महेश जोशी में हो चुकी है तरकार
जयपुर। नौकरशाहों की एसीआर भरने को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और महेश जोशी के बीच हुई बयानबाजी और तकरार के मामले में अब सचिन पायलट कैंप के माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की भी एंट्री हो गई है। नौकरशाहों के एसीआर भरने को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान में पावर पूरी तरह से सेंट्रलाइज है।
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान में पावर पूरी तरह से सेंट्रलाइज है। सत्ता का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। गौरतलब है कि अधिकारियों की एसीआर भरने को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि एससीआर बनने का अधिकार मंत्रियों को मिलना चाहिए जिस पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी की ओर से अधिकारियों के समर्थन में दिए गए बयान के बाद खाचरियावास और महेश जोशी के बीच जमकर बयानबाजी और तकरार हुई थी।
एक माह तक चलेगा ससस्त्र सेना झंडा समारोह
इससे पहले सैनिक कल्याण मंत्री राज ने गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह है। शहीदों के सम्मान और आर्थिक सहयोग के लिए इस बार 7 नवंबर से 7 दिसंबर तक पूरे 1 महीने अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए बकायदा बैंक ऑफ बड़ौदा से भी करार किया गया है। इस बार पैसे एकत्रित करने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कराया जाएगा, जिसके लिए कॉरपोरेट बार क्यूआर कोड जनरेट किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली निकाली जाएगी।