पीएचईडी ऑफिस में एसडीएम का दौरा:मीटिंग के बाद बनाया कंट्रोल रूम, 15 स्थानों पर रखी जाएगी पानी की टंकी
पीएचईडी ऑफिस में एसडीएम का दौरा:मीटिंग के बाद बनाया कंट्रोल रूम, 15 स्थानों पर रखी जाएगी पानी की टंकी

चिड़ावा : शहर में गर्मी के मौसम में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को सुधारने की दिशा में उपखंड प्रशासन जोरशोर से जुटा है। एसडीएम बृजेश गुप्ता रविवार को अवकाश के बावजूद जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां पर विभाग के एईएन अशोक पलसानिया के साथ उन्होंने कार्यालय में निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डों की समस्याओं का चार्ट बनवाया।
सबसे अधिक समस्या ग्रस्त वार्डों में पेयजल व्यवस्था करने के वैकल्पिक इंतजामों पर चर्चा की। इसके बाद एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में नगरपालिका और भामाशाहों के सहयोग से चिह्नित 15 स्थानों में पानी के टेल प्वाइंट पर पानी की दो हजार लीटर की टंकियां रखवाने का निर्णय लिया गया। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने इसमें भामाशाहों और जलदाय विभाग के सहयोग से लगातार पेयजल व्यवस्था रखने की बात कही।
इस पर एसडीएम ने पेयजल लगातार रखने की जिम्मेदारी जलदाय विभाग को सौंपी। इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर भी पेयजल समस्या आने पर उनका भी त्वरित निपटारा करने के लिए जलदाय कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी एसडीएम ने दिए हैं। जलदाय कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के चलते शिक्षा विभाग से कुछ शिक्षकों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है।
कंट्रोल रूम के प्रभारी शिक्षक समस्याओं को जलदाय विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और अधिकारी उनका त्वरित समाधान करेंगे। इसकी लगातार मॉनिटरिंग होगी। बैठक में ईओ रोहित मील, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, सुशील सैनी आदि मौजूद रहे।