उदयपुरवाटी में भारतीय किसान संघ की बैठक:समस्याओं के बारे में की चर्चा, ऑनलाइन आवेदन में आ रही समस्याओं पर चर्चा
उदयपुरवाटी में भारतीय किसान संघ की बैठक:समस्याओं के बारे में की चर्चा, ऑनलाइन आवेदन में आ रही समस्याओं पर चर्चा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन विश्राम गृह में रविवार की शाम भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय बैठक हुई। जिसमें किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वैद्य राकेश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता किसान संघ के सीकर संभाग के संगठन मंत्री नीरज कुमार ने संगठन के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगो को पहुंचाने के लिए आवाज उठाई।
उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ ऐसे किसी भी आंदोलन का समर्थन नहीं करता जिसमे देश और देश के किसान का अहित होता है। किसान के नाम पर केवल राजनीति करने वाले संगठन का समर्थन हम नहीं करते हैं। उन्होंने राज किसान सेवा पोर्टल और किसान एप के बारे में जानकारी दी। संगठन मंत्री ने किसानों को ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतो को दूर करने के उपाय भी बताए। अध्यक्ष वैद्य राकेश सैनी ने कहा कि किसानों का एक मात्र ऐसा संगठन है जो किसानों के लिए हमेशा तैयार रहता है और हर समय किसानों के हित में भागीदार बनता है। विशिष्ट अतिथि दुर्गाप्रसाद ने भी विचार प्रकट किए। इस मौके पर रामलाल सैनी बागोरा, रवि बागोरा, नंदलाल सैनी, हरिसिंह चौधरी इंद्रपुरा, शिशपाल, प्यारेलाल ओलखा, शैतान सैनी, राजेंद्र सैनी आदि मौजूद थे।