[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय अस्पताल में मनाया नर्सेज दिवस:सेवा भाव से काम करने का दिलाया संकल्प, फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर किया नमन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय अस्पताल में मनाया नर्सेज दिवस:सेवा भाव से काम करने का दिलाया संकल्प, फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर किया नमन

राजकीय अस्पताल में मनाया नर्सेज दिवस:सेवा भाव से काम करने का दिलाया संकल्प, फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर किया नमन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता 

खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी डॉ. सुनील सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि डॉ शेर सिंह निर्वाण, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता नर्सिंग ऑफिसर प्रथम विजयपाल सैनी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने नर्सेज की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

डॉ. सुनील सिंह चौहान ने कहा कि चिकित्सा विभाग में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी नर्सेज को माना गया है, जो दिन रात अपनी ड्यूटी कर अस्पतालों में आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाते हैं। कोरोना काल में चिकित्सा विभाग ने बेहतर काम कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। वही प्रदेश के चिकित्सा मॉडल की पूरे देश में सराहना की गई। कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी में चिकित्सा विभाग ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर बीमारी को खत्म करने में प्रयास किए गए थे। अस्पताल में जब भी कोई व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित होकर आता है तो उसका सामना सबसे पहले नर्सेज से होता है, जो अपने सेवा भावी कर्तव्य के अनुरूप कार्य करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा देकर उसकी पीड़ा को खत्म करने के लिए लगे रहते हैं।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मचारियों को बधाई देते हुए सेवा भाव से काम करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी से देखरेख करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश यादव, सहीराम वर्मा, संदीप गुर्जर, दयाकौर, सलमान खान, हेल्थ कार्डिनेटर मुन्ना लाल, सुनीता चनेजा, मंजू धायल, सुशीला, अनीता कटेवा, राजबाला, कविता, मंजू गुर्जर, विजयलक्ष्मी, पूनम सैनी, मुनेश धायल, संतोष जाट, पुष्पा, संदीप मान, अजय सुरोलिया, दीपक राणा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles