सीकर : नर्सेज दिवस की पूर्व संध्या पर श्री कल्याण हॉस्पिटल सीकर में मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धित सभी हॉस्पिटल के नर्सेज ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला। नर्सेज ने मदर ऑफ नर्सिंग फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की। नर्सिंग अधीक्षक रघुराज सिंह तथा शब्बीर हसन द्वारा नर्सिंग पेशे की नैतिकता और सिद्धांतों के लिए शपथ दिलवाई।
नर्सिंग अधिकारी नरेंद्र बधाला ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जिंदगी तथा उनके क्रीमिया युद्ध में किए गए सराहनीय सामाजिक कार्यों एवं रोगी सेवा पर विस्तार से प्रकाश प्रकाश डाला। साथ ही वर्तमान समय में रोगी सेवा में मानवीय मूल्यों का समावेश किए जाने की आवश्यकताओं पर बल देते हुए सभी नर्सेज से रोगियों के प्रति अत्यंत सहानुभूति पूर्वक व्यवहार किए जाने के बारे में सुझाव दिए।
मदर फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस पर 12 मई को राजकीय श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के सभागार में नर्सेज दिवस मनाया जाएगा। जिसमें श्री कल्याण हॉस्पिटल से जुड़े सभी हॉस्पिटल में बेहतर सेवाएं देने वाले नर्सेज को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान संयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति के संयोजक सीताराम जांगिड़ एवं रामनिवास चाहर, नर्सिंग अधीक्षक रघुराज सिंह एवं शब्बीर हसन, प्रधानाचार्य नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र नंद किशोर, पूर्व वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुखबीर गोरा, गोवर्धन ख्यालिया, राजेश बाटड़, नरेश लमोरिया, सहित सैंकड़ों नर्सेज उपस्थित रहे ।