स्काउट के माध्यम से नैतिक मूल्यों का विकास होता हैं : सुदीप कुमार
स्काउट के माध्यम से नैतिक मूल्यों का विकास होता हैं : सुदीप कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वाधान से हरकोरी देवी महिला महाविद्यालय चल रहे सात दिवसीय स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बेसिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सहायक जिला सचिव संदीप कुमार ने ध्वज फहराकर किया। जिला सहायक सचिव संदीप कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे समाज में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है स्काउटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से नैतिक मूल्यों को पुनः समाज में जीवित रखे जा सकते हैं हम सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को इन नैतिक मूल्यों का ज्ञान स्काउटिंग के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रों को करवाना है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडवोकेट रामसिंह और पलक द्वारा बाल विवाह ने करने एवं समाज में बाल विवाह को रोकने में सहायता करने की शपथ दिलाई गई। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इसरवाल ने बताया कि हमारे समाज में बाल विवाह के साथ-साथ दहेज प्रथा भी बहुत बड़ कुरीति हैं समाज को बचाए रखने के लिए इस पर समय रहते काबू पाना जरूरी है।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार जानू,महिमा चौधरी, जयप्रकाश आलडिया, गुलाब सिंह, धर्मवीर, दिनेश नेहरा, महेश गोठवाल, विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार, जयसिंह, खजानी, रामनिवास, बबली स्वामी, सुनीता गुर्जर, लक्ष्मी गुर्जर, रामकला, तरुणा, सिंधी गहलोत, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार, लक्ष्मण राम, रोहिताश्व सिंह, खुशबू, आशीष, देवेंद्र, नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।