[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिता ने सरकारी नौकरी छोड़ी, मां ने बिजनेस बंद किया:बेटे को एक्टिंग करवाने के लिए अपना घर छोड़कर मुंबई आए, टीवी पर पहली बार देखकर रोने लगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़देशबॉलीवुडराजस्थान

पिता ने सरकारी नौकरी छोड़ी, मां ने बिजनेस बंद किया:बेटे को एक्टिंग करवाने के लिए अपना घर छोड़कर मुंबई आए, टीवी पर पहली बार देखकर रोने लगे

पिता ने सरकारी नौकरी छोड़ी, मां ने बिजनेस बंद किया:बेटे को एक्टिंग करवाने के लिए अपना घर छोड़कर मुंबई आए, टीवी पर पहली बार देखकर रोने लगे

जयपुर : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, फिल्म ‘पंगा’, टीवी सीरियल ‘मेरे साईं’ और ‘सीआईडी’ में काम कर चुके बाल कलाकार यज्ञ भसीन अब फिल्म ‘छोटा भीम’ में नजर आएंगे। फिल्म के लिए यज्ञ जयपुर आए।

उन्होंने कहा- छोटी उम्र में ही मैंने एक्टिंग का सपना देखा था। इस सपने को पूरा करवाने के लिए मेरे माता-पिता ने अपने सपनों को छोड़ दिया। पापा ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। मां ने अपना सैलून का बिजनेस बंद कर दिया। इसके बाद मुंबई में मेरे साथ स्ट्रगल करते रहे। आज मेरी सफलता में मेरे पेरेंट्स का रोल सबसे ज्यादा है। आगे पढ़िए पूरा इंटरव्यू….

फिल्म के लिए यज्ञ जयपुर आए और दैनिक भास्कर के साथ अपनी जर्नी शेयर की।
फिल्म के लिए यज्ञ जयपुर आए और हमारे मीडिया कर्मी के साथ अपनी जर्नी शेयर की।

सवाल: अपने किरदार और इसकी तैयारी कैसे की, इसके बारे में बताएं?

यज्ञ भसीन: जब मुझे पहली बार पता चला कि मैं छोटा भीम का रोल प्ले करने वाला हूं तो मेरे पैरेंट्स का उत्साह देखने लायक था। मैं भी बहुत खुश था। गर्व महसूस हो रहा था। मैं बचपन से ही छोटा भीम देखते आ रहा हूं। बचपन से इसके कार्टून केरेक्टर्स मेरे फेवरेट रहे हैं। यह कभी नहीं सोचा था कि छोटा भीम देखते देखते मैं भी छोटा भीम बन जाऊंगा। इसकी तैयारी के लिए मैंने इस फिल्म के एनिमेशन पार्ट को चार से पांच बार देखा, ताकि इसकी स्टोरी पता चल जाए। मैंने छोटा भीम कार्टून टीवी सीरियल के भी कई एपीसोड देखे, जिससे किरदार मेरी मसल मैमोरी में बस जाए। मैंने फिजिकल एक्सरसाइज भी शुरू की। इसमें स्ट्रेचिंग शामिल थी। क्योंकि इसका किरदार इधर-उधर कूदता रहता है, एक्शन करता है। इससे थोड़ा आसान हो गया।

यज्ञ ने बताया कि एक्टिंग और एजुकेशन को साथ लेकर चला हूं। टीचर्स इसमें मदद करते हैं।
यज्ञ ने बताया कि एक्टिंग और एजुकेशन को साथ लेकर चला हूं। टीचर्स इसमें मदद करते हैं।

सवाल: आपके माता और पिता ने आपके सपने को पूरा करने के लिए बहुत कुछ त्यागा है, इसके बारे में बताएं?

यज्ञ भसीन: जब मैं बहुत छोटा था, लगभग छह साल पहले। मैं फिल्म बहुत देखता था। एक दिन लगा कि मुझे भी इन एक्टर्स की तरह टीवी पर आना है। एक्ट करना है। पापा को बोला कि मुझे एक्टर ही बनना है। पहले तो उन्हें लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। उन्होंने मुझे सीरियस ली नहीं लिया। मैं लगातार उन्हें माने में लगा रहा कि एक्टर ही बनना है। फिर उन्होंने मेरी मां से बात की। मुंबई शिफ्ट होने का प्लान बनाया। उस समय मैं नैनीताल में रहता था।

पापा हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर थे। मम्मी का सैलून था। दोनों ने अपनी काम को छोड़ा और मुंबई शिफ्ट हो गए। वहीं से जर्नी शुरू हुई। स्कूल से पांच बजे छूटता था। फिर पैरेंट्स के साथ ऑडिशन के लिए निकलते थे। ऑडिशन के बाद रात 12 बजे घर पहुंचते थे। तब तक हम थक जाते थे। ऐसा हमारे साथ महीने भर तक रहा। इसके बाद मुझे मेरे साईं सीरियल में रोल मिला और फिर जिन्दगी बदल गई।

फिल्म में कबीर साजिद (कालिया), एडविक जायसवाल ( राजू), दिव्यम और दैविक (ढोलू और भोलू), स्वर्ण पांडे ( इंदुमति) ने अभिनय किया है।
फिल्म में कबीर साजिद (कालिया), एडविक जायसवाल ( राजू), दिव्यम और दैविक (ढोलू और भोलू), स्वर्ण पांडे ( इंदुमति) ने अभिनय किया है।

सवाल: पहला किरदार मिला तो पैरेंट्स कितने खुश हुए थे?

यज्ञ भसीन: मुझे पहला किरदार मेरे साईं सीरियल में मिला था। यह एक छोटा सा कैमियो था, लेकिन पता नहीं क्या हुआ। उस कैमियो को बड़ा करके पूरे दिवाली के ट्रेक को एक महीने तक चलाया गया। पहली बार टीवी पर मुझे देखा था तो माता-पिता रोने लग गए थे। वे काफी इमोशनल है, खुशी भरा चेहरा देखकर मैं भी खुश था।

सवाल: अब तक जो किरदार निभाए हैं, वह कितने खास रहे और पैरेंट्स ने कितनी मदद की?

यज्ञ भसीन : पंगा फिल्म मेरी पहली फिल्म थी। इस फिल्म में कंगना रनोट थीं। इसकी डायरेक्टर अश्वनि अय्यर थीं। उन्होंने मुझे मैथर्ड एक्टिंग करना सिखाया था। इसके लिए मुझे बहुत सारी हॉलीवुड फिल्म देखनी पड़ी थी। वर्कशॉप करनी पड़ी। इसके बाद दूसरी फिल्म विश्वा में मुझे ब्लाइंड लड़के का टाइटल रोल करना था। इसके लिए मेरी कई महीनों तक वर्कशॉप हुई थी कि मैं आंख खोलकर अंधे की एक्टिंग कर सकूं। यह मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा। बाल नरेन फिल्म में भी जो किरदार है। वह क्लीनेस ड्राइव निकालता है।

इसके लिए भी मैंने ट्रेनिंग ली थी कि गांव का लड़का कैसे बोलता है, उसका डायलेक्ट का अंदाज कैसा है। यह सब सीखने में काफी लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है। अब छोटा भीम में मुझे सीखने को मिला है कि स्टंट कैसे करते हैं। उड़ते कैसे हैं। यह एक दम नया एक्सपीरियंस रहा।

यज्ञ की पहली फिल्म पंगा थी। इस फिल्म में कंगना रनोट मुख्य भूमिका में थीं।

सवाल: शूटिंग के दौरान कभी ऐसा लगा कि यह नहीं हो पाएगा या कहीं चोट लग गई हो?

यज्ञ भसीन: ऐसे कई स्टंट थे, जब लगता था कि यह नहीं हो पाएगा। वैसे भी जब कोई नई चीज करते हो तो हमेशा वह चुनौतीपूर्ण लगता है। खतरनाक अनुभव वाला होता है। हमारे फाइट मास्टर पृथ्वी सर बहुत सपोटिव थे। उन्होंने बार-बार रिहर्सल करवाई और मुझे तैयार किया। फिल्म में आपको ऐसे सीन दिखेंगे, जिसे जब मैं कर रहा था, तब लग रहा था कि यह मेरे से हो नहीं पाएंगे। लेकिन रिहर्सल और लगाकार प्रैक्टिस के कारण वह हो गया। एक-दो बार चोट भी लगी। लेकिन वह ज्यादा सीरियस नहीं थी।

सवाल: ऐसी कोई चीज जो आप अपने माता-पिता की पूरी करना चाहते हैं, उनका कोई सपना जो आप पूरा करेंगे?

यज्ञ भसीन: मेरे पैरेंट्स और मेरा सपना था कि मैं एक्टर बनूं और वह तो मैंने पूरा कर दिया है। लेकिन मेरा एक पर्सनल सपना है, जो इस एक्टर से भी आगे है। मुझे हॉलीवुड एक्टर बनना है। यही मेरे पैरेंट्स के लिए एक बड़ा गिफ्ट होगा।

31 मई को रिलीज होगी फिल्म

हिन्दी में टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय सुपर हीरा छोटा भीम पहली बार फीचर फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर आ रहा है। राजीव चिल्का के निर्देशन में बनी इस लाइव एक्शन फिल्म छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान में मुख्य भूमिका में बाल कलाकार यज्ञ भसीन है। जो पंगा सहित कई हिंदी फिल्मों में बेहतर अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है। फिल्म में कबीर साजिद (कालिया), एडविक जायसवाल ( राजू), दिव्यम और दैविक (ढोलू और भोलू), स्वर्ण पांडे ( इंदुमति) ने अभिनय किया है। फिल्म में अनुपम खेर और मकरंद देशपांडे भी अहम भूमिका में है। यह 31 मई को रिलीज होगी।

Related Articles