मोडा पहाड़ क्रेशर एरिया में शीतल जल के लिए वाटर कूलर लगवाया
मोडा पहाड़ क्रेशर एरिया में शीतल जल के लिए वाटर कूलर लगवाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री राम शरणम स्टोन क्रेशर कंपनी के सौजन्य से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में शीतल जल सेवा के लिए गुरुवार को मोडा पहाड़ क्रेशर एरिया में वाटर कूलर का शुभारंभ संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई द्वारा फीता खोलकर किया गया। शुभारंभ समारोह मे वाटर कूलर के दानदाता श्री राम शरणम स्टोन क्रेशर कंपनी के नेमी अग्रवाल का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर क्रेशर एसोसिएशन के संजय टीबडा ने कहा कि वाटर कूलर से क्रेशर एरिया में रहने एवं काम करने वाले सभी लोगों को ठंडा जल इस भयंकर गर्मी में प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर नेमी अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, लायंस क्लब झुंझुनू के स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, क्रेशर एसोसिएशन के संजय टीबडा, अशोक केडिया एवं राजवीर सिंह महला सहित अन्य जन उपस्थित थे।