हैदराबाद प्रवासी उद्योगपति राजकुमार आदर्श कुमार तुलस्यान का झुंझुनूं प्रवास पर किया स्वागत
हैदराबाद प्रवासी उद्योगपति राजकुमार आदर्श कुमार तुलस्यान का झुंझुनूं प्रवास पर किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति हैदराबाद प्रवासी राजकुमार तुलस्यान सुपुत्र स्वर्गीय रिछपाल राय तुलस्यान एवं उनके सुपुत्र आदर्श तुलस्यान शेखावाटी मे खाटू, सालासर, श्याम बाबा एवं श्री राणी सतीजी के दर्शनों के लिए झुंझुनूं आए। झुंझुनूं प्रवास के दौरान राजकुमार आदर्श कुमार तुलस्यान एवं उनके साथ झुंझुनूं निवासी गोपाल हलवाई सुपुत्र स्व मुरलीधर हलवाई का चुना का चौक रानी सती रोड आशीर्वाद पैलेस स्थित तुलस्यान निवास पर गुरुवार अपराह्न 2:00 बजे श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर केशर देव तुलस्यान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान एवं विहान तुलस्यान सहित अन्य परिवारजन उपस्थित थे।