खेतड़ी : आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शुभारंभ:पीएचसी भवन के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत, सुविधाओं का होगा विस्तार
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शुभारंभ:पीएचसी भवन के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत, सुविधाओं का होगा विस्तार

खेतड़ी : खेतड़ीनगर के ताम्र कल्ब मे रविवार दोपहर को राज्य सरकार की ओर से आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलाहकार और खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, एसडीएम जय सिंह चौधरी, डॉ आनंद सिंह थे, जबकि अध्यक्षता पालिका चेयरमैन गीता सैनी ने की।
अतिथितियों ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत आयुर्वेद का एक सबसे बड़ा केंद्र हुआ करता था, जिसकी पूरे विश्व में एक अलग पहचान है। आयुर्वेद ने विश्व में अपने देश का नाम बढ़ाया जो आज भी कायम है। आयुर्वेद का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है और प्रत्येक व्यक्ति को लंबे जीवन के लिए आयुर्वेद पद्धति का उपयोग करना चाहिए।

4 करोड़ रुपए स्वीकृत
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी दवाएं नियमित समय के लिए ही काम करती है, लेकिन आयुर्वेद पद्धति का उपयोग करने से लंबे समय तक इसका उपयोग लिया जा सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोठड़ा में राज्य सरकार की ओर से बनाई गई पीएचसी भवन के लिए साढ़े 4 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही भवन निर्माण होने के साथ पीएचसी में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर समाजसेवी हरिराम गुर्जर, ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डॉ कमलेश कुमार शर्मा, पूर्व उपनिदेशक चंद्रकांत गौतम, डॉ. नरेश यादव, डॉ. अशोक अरडावतिया, डॉ. सुभाष भारद्वाज, राजेश गाडराटा, महिपाल यादव, डॉ. पवन सैनी, डॉ सीमा हरीश यादव, डॉ बलराज सिंह, डॉ रोहिताश, हरिशंकर, डॉ सुशील, नरेश यादव, मदन लाल सैनी, डॉ महेश झाझडिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।